in

Fatehabad News: गुजरात में पहुंचते ही टैंकर पर लगाई जानी थी फर्जी नंबर प्लेट Haryana Circle News

Fatehabad News: गुजरात में पहुंचते ही टैंकर पर लगाई जानी थी फर्जी नंबर प्लेट  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद सदर पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब और मौके पर खड़ा टैंकरस्त्रोत पुलिस विभाग

फतेहाबाद। पंजाब से टैंकर में भारी मात्रा में शराब भरकर गुजरात लेकर जाने के मामले में पकड़े गए आरोपी राजस्थान के बाड़मेर निवासी मनोज को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से मुख्य सप्लायरों व ठिकानों के बारे में पूछताछ करेगी।

Trending Videos

वहीं जांच में सामने आया है कि टैंकर के केबिन में गुजरात नंबर की फर्जी प्लेट रखी गई थी। राजस्थान से गुजरात पहुंचते ही नंबर प्लेट को बदला जाना था। किसी को शक न हो इसलिए असली को उतारकर गुजरात की नंबर प्लेट लगाई जानी थी।

– पेटियों से मिले मिले बार कोड और बैच नंबर

टैंकर से पेटियां निकालने के बाद देर रात तक बोतलों की गिनती की गई। पेटियों में अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतलें मिलीं। टैंकर से कुल 905 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। शराब की पेटियों से बार कोड व बैच नंबर तक मिटाए गए है। उन पर होलोग्राम भी नहीं लगे थे।

– भूपेंद्र नाम के व्यक्ति के संपर्क में था चालक

थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि टीम गांव बड़ोपल के पास मौजूद थी तो उन्हें सूचना मिली कि मनोज कुमार निवासी डुडिया की ढाणी, जिला बाडमेर, राजस्थान शराब तस्करी का काम करता है। वह तेल के टैंकर में पंजाब के फाजिल्का से अंग्रेजी शराब भरकर हरियाणा, राजस्थान के रास्ते गुजरात जाने वाला है। टीम ने जब बड़ोपल में नाकेबंदी करके टैंकर को रुकवाया तो चालक उसमें से कूदकर भागने लगा। इस पर पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज कुमार बताया। पुलिस ने जब टैंकर को चैक किया तो उसमें 6 भागों में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी थीं। एक्साइज इंस्पेक्टर की मौजूदगी में पुलिस ने जब इन पेटियों को बाहर निकाला तो उन पर बार कोड व बैच नंबर मिटाए गए थे। बोतलों व पव्वो पर लगे होलोग्राम हटाए गए थे। पुलिस ने टैंकर से कुल 905 पेटियां शराब की बरामद की। पूछताछ में मनोज ने बताया कि वह भूपेंद्र नाम के व्यक्ति के संपर्क में था। जांच में टैंकर की नंबर प्लेट भी जाली पाई गई।

[ad_2]

Kurukshetra News: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष कराटे चैंपियनशिप में कुवि के खिलाड़ियों ने रचा इतिहास Latest Haryana News

Kurukshetra News: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष कराटे चैंपियनशिप में कुवि के खिलाड़ियों ने रचा इतिहास Latest Haryana News

अरे वाह! आ गया AI से चलने वाला Credit Card, जानें किसने किया लॉन्च और कैसे करेगा काम Today Tech News

अरे वाह! आ गया AI से चलने वाला Credit Card, जानें किसने किया लॉन्च और कैसे करेगा काम Today Tech News