[ad_1]
फायरिंग करते दिखे पूर्व विधायक
उत्तराखंड के रुड़की से बड़ी खबर है, जिसमें खानपुर से विधायक उमेश शर्मा के दफ्तर पर फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। आरोप है कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के दफ्तर पहुंचे और कई राउंड फायरिंग की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि वर्तमान विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग चल रही थी।
खानपुर में विधायक उमेश कुमार के घर पर गोलिबारी करने वाले पूर्व विधायक कुंवर चैंपियन को देहरादून पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने के बाद उन्हें नेहरू कालोनी थाने में लाया गया है।
इस फायरिंग का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दिन दहाड़े इस ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका गूंज गया। पूरे इलाके में पुलिस की टीम मौजूद है। फायरिंग से विधायक उमेश कुमार के घर पर जगह-जगह गोलियों के निशान बने हुए हैं और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।
देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच तीखी बयानबाजी हो रही थी, जिसका यह विवादित नतीजा है। गोलियों की गूंज से आसपास के लोग दहशत में आ गए और सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है।
[ad_2]
VIDEO: MLA उमेश शर्मा के दफ्तर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA ने बरसाईं गोलियां – India TV Hindi