in

Jio के 365 दिन वाले प्लान में ऑफर्स की बरसात, करोड़ों ग्राहकों की हो गई मौज – India TV Hindi Today Tech News

Jio के 365 दिन वाले प्लान में ऑफर्स की बरसात, करोड़ों ग्राहकों की हो गई मौज – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
जियो ने करोड़ों ग्राहकों की एक बार फिर करा दी मौज।

Reliance Jio Republic Day Offer: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को एक और तोहफा दे दिया है। जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए रिपब्लिक डे ऑफर पेश कर दिया है। अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर रिपब्लिड डे ऑफर में आपकी मौज होने वाली है। जियो ने यह ऑफर अपने 365 दिन वाले एनुअल प्लान में दिया है। 

जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में 365 दिन वैलिडिटी वाले दो रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं जिनकी कीमत 3999 रुपयो और 3599 रुपये है। जियो अब 3599 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज में रिपब्लिड डे ऑफर दे रही है। जियो के इस ऑफर में ग्राहकों को हजारों रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं। 

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस जियो ने करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी ही। जियो अपने 3599 रुपये ग्राहकों को 3650 रुपये तक के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दे रहा है। ऐसे में इस प्लान के साथ लंबी वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग, डेटा के साथ साथ अब पैसे बचाने का भी मौका मिल रहा है। आइए आपको इस लेटेस्ट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Jio का 3599 रुपये वाला प्लान

जियो के इस रिचार्ज प्लान के नॉर्मल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में आपको सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस मिलती है। फ्री कॉलिंग के साथ ही प्लान में हर दिन हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

#

जियो का यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद है जिन्हें अधिक डेटा चाहिए। कंपनी ग्राहकों को इस पर कुल 912.5GB डेटा ऑफर कर रही है। आर हर दिन 2.5GB हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान ट्रू5G प्लान सेगमेंट के तहत आता है। इसमें आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

Jio का रिपब्लिक डे ऑफर

मुकेश अंबानी ने जियो के 365 दिन वाले प्लान्स में ऑफर्स की बरसात कर दी है। रिपब्लिक डे ऑफर में ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में 3650 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। मतलब कंपनी प्लान की कीमत से ज्यादा फायदे दे रही है। इसमें ग्राहकों को AJIO के 2999 रुपये के मिनिमम ऑर्डर पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कंपनी यूजर्स को Tira से खरीदारी करने पर 25 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के लिए मिनिमम कार्ट वैल्यू 999 रुपये की होने चाहिए। इसके अलावा अगर जियो यूजर्स स्विगी से मिनिमम 499 रुपये का ऑर्डर करते हैं तो 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी EaseMyTrip.com से फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। 

#

यह भी पढ़ें- सिर्फ 26 रुपये में स्मार्टवॉच और ईयरबड्स खरीदने का मौका, Republic Day पर इससे सस्ता कुछ नहीं मिलेगा



[ad_2]
Jio के 365 दिन वाले प्लान में ऑफर्स की बरसात, करोड़ों ग्राहकों की हो गई मौज – India TV Hindi

#
‘Jana Nayagan’: Thalapathy Vijay goes the MGR route in the second look of his final feature film Latest Entertainment News

‘Jana Nayagan’: Thalapathy Vijay goes the MGR route in the second look of his final feature film Latest Entertainment News

At least 18 have died after a tanker carrying gasoline exploded in southern Nigeria Today World News

At least 18 have died after a tanker carrying gasoline exploded in southern Nigeria Today World News