[ad_1]
जिला शिक्षा सदन।
अंबाला सिटी। जिले के राजकीय स्कूलों में इस बार बेहतरीन परीक्षा परिणाम रहा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अब विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से 95 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा स्वरूप अर्धसरकारी पत्र ( डीओ लेटर) देकर सम्मानित किया जाएगा।
विद्यार्थियों के साथ ही उनके माता-पिता और उनके विद्यालय को भी सम्मानित किया जाएगा। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को यह पत्र स्कूल स्तर पर एसएमसी की बैठक बुलाकर दिए जाएंगे और स्कूल मुखिया को मासिक बैठक में अर्ध सरकारी पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह प्रक्रिया 15 अगस्त से पहले पूरी की जाएगी।
दसवीं के ये विद्यार्थी होंगे सम्मानित
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बलदेव नगर से सिमरनजीत कौर थिंद, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मॉडल टाउन से सिमरन, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पुलिस लाइन से ज्योति, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बड़ागांव से प्रतिभा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बीहटा से कामना, खुशी, संध्या, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बोह से दिव्यांका चोपड़ा, राजकीय उच्च विद्यालय फतेहपुर से रिषभ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ज्योली से पलक, अजय कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करधान से सिमरन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुराली से चेतना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मनका-मनकी से नवदीप सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नग्गल से कल्पना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पंजोखरा से दिव्या, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शहजादपुर से आकांक्षा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तलहेड़ी गुजरां से पूजा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल उगाला से नैंसी को सम्मानित किया जाएगा।
बारहवीं के ये विद्यार्थी होंगे सम्मानित
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पुलिस लाइन अंबाला शहर से मीनाक्षी देवी, प्रियांशी, तमन्ना, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल मॉडल टाउन से राजविंद्र कौर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल प्रेम नगर से गौरी, ओम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बधौली से आंचल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दुराना से खुशी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ज्योली से अंजलि, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कोड़वा खुर्द से जसप्रीत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहाैनी से जश्नदीप कौर से विद्यार्थी सम्मानित होंगे।
वर्जन
इस बार जिले में दसवीं और बारहवीं का परिणाम बेहतरीन रहा है। दसवीं और बारहवीं में 95 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनके अभिभावक व स्कूल मुखिया भी प्रशंसा स्वरूप अर्धसरकारी पत्र से सम्मानित होंगे। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
सुरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, अंबाला।
[ad_2]
Karnal News: अर्ध सरकारी पत्र से सम्मानित होंगे मेधावी