Superstar Singer 3: 7 साल के अविर्भाव संग अथर्व बने विजेता, मिले लाखों रुपए Latest Entertainment News

[ad_1]

मुंबई. सुपरस्टार सिंगर 3 का ग्रैंड फिनाले बहुती ही शानदार रहा. ऑडियंस ने ग्रैंड फिनाले इवेंट को खूब एन्जॉय किया. इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. सुपरस्टार सिंगर का तीसरा सीजन केरल के 7 साल के बच्चे अविर्भाव एस और झारखंड के 12 साल के अथर्व बक्शी के नाम रहा. किसी रियलिटी शों में यह पहली बार हुआ है कि एक साथ दो विनर अनाउंस हुए हों. दो विनर की अनाउंसमेंट से हर कोई हैरान था. ग्रैंड फिनाले एपिसोड को ‘फ्यूचर का फिनाले’ नाम दिया गया. दोनों ही विनर्स को ट्रॉफी के साथ 10-10 लाख रुपए कैश प्राइज मिला.

सुपरस्टार सिंगर 3 के होस्ट हर्ष लिंबाचिया ने जैसे ही अविर्भाव एस और अथर्व बक्शी के नाम लिया, दोनों कंटेस्टेंट्स और उनके पेरेंट्स खुशी से चिल्ला उठे. दोनों कंटेस्टेंट्स काफी खुश दिखाई दिए. इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और रनरअप रहे पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने दोनों सुपरस्टार सिंगर 3 विनर्स को 10 लाख का चैक और ट्रॉफी भेंट की.



[ad_2]
Superstar Singer 3: 7 साल के अविर्भाव संग अथर्व बने विजेता, मिले लाखों रुपए