in

पंचकूला में 4 लापता लड़कियां बरामद: सभी की उम्र 10 से 15 साल के बीच, मां-बाप से नाराज होकर भागी थी – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में 4 लापता लड़कियां बरामद:  सभी की उम्र 10 से 15 साल के बीच, मां-बाप से नाराज होकर भागी थी – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

ढूंढी गई नाबालिग लड़कियां व पुलिस टीम

पंचकूला में पुलिस ने 4 ऐसी नाबालिग लड़कियों को ढूंढा है, जो अपना घर छोड़कर भाग गई थीं। इन सभी लड़कियों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है। ये सभी अपने मां-बाप की डांट से नाराज होकर घर से भागी थी। जिन्हें पुलिस ने कुछ ही घंटो में खोज कर सकुशल बरामद कर लिय

.

सेक्टर-14 थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय कुमार के अनुसार, पहले दो लड़कियों के घर से भागने की सूचना मिली। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उनकी लोकेशन अंबाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेस की।

जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि उनके साथ दो और नाबालिग लड़कियां भी हैं। सभी लड़कियां पंचकूला के सेक्टर क्षेत्र की रहने वाली थीं और उनकी उम्र 10 से 15 साल के बीच थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया और उन्हें उनके परिवारों से मिलवाया।

इस सफल अभियान से न केवल चार परिवारों को राहत मिली, बल्कि पंचकूला पुलिस की कार्यक्षमता भी साबित हुई। परिजनों ने पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया। यह घटना पुलिस की सतर्कता और समर्पण का एक बेहतरीन उदाहरण है।

[ad_2]
पंचकूला में 4 लापता लड़कियां बरामद: सभी की उम्र 10 से 15 साल के बीच, मां-बाप से नाराज होकर भागी थी – Panchkula News

रणजी ट्रॉफी- तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को हराया:  विजय शंकर ने नाबाद 150 रन बनाए; हैदराबाद पारी और 43 रन से जीता Today Sports News

रणजी ट्रॉफी- तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को हराया: विजय शंकर ने नाबाद 150 रन बनाए; हैदराबाद पारी और 43 रन से जीता Today Sports News

‘Jana Nayagan’: Thalapathy Vijay goes the MGR route in the second look of his final feature film Latest Entertainment News

‘Jana Nayagan’: Thalapathy Vijay goes the MGR route in the second look of his final feature film Latest Entertainment News