[ad_1]
Agency:News18 Haryana

Last Updated:
National Voters Day: अंबाला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. छात्रों ने अपनी आयु 18 वर्ष पूरी करने पर मतदाता पहचान पत्र …और पढ़ें
राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर छावनी के पीजी कॉलेज में बच्चों ने प्रतियोगिताओं मे
हाइलाइट्स
- अंबाला में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस।
- छात्रों ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता पहचान पत्र प्राप्त किया।
- राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
अंबाला. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अंबाला छावनी के राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि वे मतदाता दिवस को लेकर काफी उत्साहित हैं.
इस मौके पर कॉलेज के अध्यापकों ने बच्चों को मतदाता दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने कहा कि उनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है और उन्होंने अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा लिया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में उन्हें मतदान का अधिकार मिला है, जो उनके लिए गर्व की बात है.
कॉलेज के सहायक प्रोफेसर रविंद्र कुमार ने लोकल 18 को बताया कि आज मतदाता दिवस है और मतदान हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण कार्य है. उन्होंने कहा कि हमारा मतदान का अधिकार हमारे स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा हुआ है. स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य उद्देश्य था कि भारतीय लोगों को नीति निर्माण में भागीदार बनाया जाए.
उन्होंने बताया कि भारत में 1909 के एक्ट से लेकर 1935 के एक्ट तक इसका जिक्र किया गया, लेकिन सीमित अधिकार दिए गएच परंतु भारत के संविधान में इसे प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के दिया गया और यही भारत को विशेष बनाता है. उन्होंने कहा कि यही लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करता है और हम सबको मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए.
प्रतियोगिता में आए छात्र-छात्राओं ने लोकल 18 को बताया कि वे मतदाता दिवस को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि उनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है और उन्होंने अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा लिया है. वे बहुत खुश हैं कि उन्हें लोकतंत्र में मतदान का अधिकार मिला है. उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला.
January 26, 2025, 14:07 IST
[ad_2]