[ad_1]
चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनज़र पुलिस ने कुछ मार्गों को डायवर्ट कर दिया है। जिसके चलते सुबह साढे 6 बजे से समारोह समाप्त होने तक कई रास्ते बंद रहेंगे। इसके अलावा, आईएसबीटी-17 जाने वाली बसें किसान भवन चौक और पिकाडली चौक से हिमालय मार्ग से
.
इन मार्गों को किया बंद
– सेक्टर 16/17/22/23 राउंडअबाउट से गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप: उद्योग पथ पर सेक्टर 22-ए में स्थित गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप तक जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। – पुराने जिला न्यायालय से शिवालिक होटल: सेक्टर 17 में स्थित पुराने जिला न्यायालय से शिवालिक होटल तक जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। – लायंस रेस्तरांं लाइट पॉइंट से परेड ग्राउंड: सेक्टर 17 में स्थित लायंस रेस्तरांं लाइट पॉइंट से परेड ग्राउंड तक जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। – सेक्टर 22/23 लाइट पॉइंट से सेक्टर 16/17/22/23 राउंडअबाउट: सेक्टर 22/23 लाइट पॉइंट से सेक्टर 16/17/22/23 राउंडअबाउट तक जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। – सेक्टर 16/23 छोटा चौक से सेक्टर 16/17/22/23 राउंडअबाउट: सेक्टर 16/23 छोटा चौक से सेक्टर 16/17/22/23 राउंडअबाउट तक जाने वाला मार्ग बंद रहेगा।
यातायात पर नहीं पड़ता गहरा असर
इस तरह की व्यवस्था से आम जनता पर कोई खास असर नहीं पड़ता है। सिर्फ सेक्टर 17 औऱ 22 में रहने वाले स्थानीय निवासी और इस रास्ते से आने जाने वालों को थोड़ा लंबा रूट लेकर निकलना पड़ता है। वह भी कुछ 3 से 4 घंटों के लिए। लेकिन चाक चौबंद सिक्योरिटी से लोगों की चेकिंग और जगह जगह नाकों से कुछ लोगों को तंगी जरूर होती है। वह भी उनकी सुरक्षा के इंतजामों में एक खास कड़ी है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस पर कई मार्ग डायवर्ट: परेड ग्राउंड की ओर जाने वाले वाहन होंगे प्रभावित; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी – Chandigarh News