[ad_1]
अंबाला। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर रोडवेज अधिकारियों ने बोह-बब्याल, कलरहेड़ी और नन्हेडा- शाहपुर रूट फाइनल कर दिए हैं। अब विभाग इन तीन रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा। अब यह बसें नन्हेडा और शाहपुर कोट कछुआ में अंदर तक नहीं जाएगी। बल्कि बाहर ही राजमार्ग पर इन बसों के लिए स्टॉपेज बनाया जाएगा। जहां पर यात्री बस में उतरेंगे और चढे़गे। शुक्रवार को परिवहन मंत्री अनिल विज के निर्देश के बाद महाप्रबंधक ने इलेक्ट्रिक बस में बैठकर बोह बब्याल, कलरहेडी, नन्हेडा ओर शाहपुर- कोट कछुआ रूटों का ट्रायल लिया था।

ट्रायल के दौरान यह इलेक्ट्रिक बस नन्हेडा के मुख्य बाजार में मोड़ पर और शाहपुर से कोट कछुआ जाते हुए मोड पर फंस गई। जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई। इस स्थिति को देखते हुए महाप्रबंधक ने तीन रूट फाइनल कर दिए हैं। अब विभाग अंबाला सिटी से कलरहेडी दो, अंबाला सिटी से कलरहेडी दो और अंबाला सिटी से नन्हेडा- शाहपुर मार्ग पर एक बस का संचालन किया जाएगा।
इन नए रूटों पर होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
अंबाला सिटी से नन्हेडा – शाहपुर रूट
अंबाला सिटी से एक बस अग्रसेन चौक, पोलिटेक्निक चौक, माडल टाउन, इंको चौक, प्रेम नगर, जंडली, अंबाला छावनी बस स्टैंड, शास्त्री कॉलोनी, शहीदी स्मारक, नन्हेडा, कुलदीप नगर, एनएच-1, शाहपुर से वापस अंबाला छावनी बस स्टैंड होते हुए अंबाला सिटी पहुंचेगी।
अंबाला सिटी से बोह बब्याल रूट
अंबाला सिटी से दो बसें अग्रसेन चौक, पोलिटेक्निक चौक, माडल टाउन, इंको चौक, प्रेम नगर, जंडली, अंबाला छावनी बस स्टैंड, इंद्रा चौक, नागरिक अस्पताल, सनातन धर्म कॉलेज, महेश नगर, टांगरी बांध, बब्याल होते हुए बोह तक जाएंगी।
तीसरा रूट
अंबाला सिटी से कलरहेडी
अंबाला सिटी से दो बसें अग्रसेन चौक, पोलिटेक्निक चौक, माडल टाउन, इंको चौक, प्रेम नगर, जंडली, अंबाला छावनी बस स्टैंड, इंद्रा चौक, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, आर्य गर्ल्स कालेज, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, पटेल पार्क चुंगी मोड, राधा स्वामी सत्संग भवन, तोपखाना, टुंडला, डिफेंस कॉलोनी पंजोखरा होते हुए कलरहेडी पहुंचेंगी।
वर्जन
[ad_2]
Source link