in

Jind News: विनेश ने जेई को फटकारा- फुटपाथ में 8 की जगह तीन इंच मिला रोड़ा haryanacircle.com

Jind News: विनेश ने जेई को फटकारा- फुटपाथ में 8 की जगह तीन इंच मिला रोड़ा  haryanacircle.com

[ad_1]


24जेएनडी05: अ​धिकारियों से बातचीत करते हुए विधायक विनेश फोगाट। संवाद

जुलाना विधायक विनेश फोगाट ने शुक्रवार को नगरपालिका द्वारा बनाए जा रहे फुटपाथ का निरीक्षण किया। जुलाना में हांसी रोड पर 800 मीटर की दूरी तक 50 लाख की लागत से फुटपाथ को पक्का किया जा रहा है। हलके के गांवों का दौरा कर रही विधायक विनेश फोगाट ने फुटपाथ का निरीक्षण किया और मौके पर जेई कृष्ण कुमार को बुलाकर फुटपाथ को उखड़वाया और सैंपल लेने के लिए पेटी से माप किया।

Trending Videos

माप करने पर फुटपाथ में रोड़ा कम मिलने पर जेई को फटकार लगाई। विधायक ने जेई से पूछा कि इसमें कितने इंच रोड़ा डाला गया है तो जेई ने कहा कि कागजों में आठ इंच है, लेकिन औसतन सात इंच तक रोड़ा डाला गया है। जांच में पाया कि रोड़ा तीन इंच से भी कम डाला गया था। इस पर विधायक ने जुलाना नगरपालिका सचिव पूजा साहू से फोन पर बात की। विधायक ने कहा कि फुटपाथ के निर्माण में रोड़ा कम डाला गया है। सचिव पूजा साहू ने बताया कि उन्हें रिपोर्ट दी गई है कि पूरा माल डाला जा रहा है तो विधायक ने कहा कि माल पूरा नहीं डाला गया, मौके पर पहुंचकर जांच करो।

बाक्स

विधायक विनेश ने जेई से किए सवाल जवाब

विधायक विनेश फोगाट ने जेई कृष्ण कुमार से पूछा कि आपकी देखरेख में काम चल रहा है तो आपने जांच क्यों नहीं की। जेई ने कहा कि जो भी उच्चाधिकारी आदेश देंगे रोड़े को पूरा कर दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि अब फुटपाथ पूरा बनने वाला है, तीन जगह जांच की गई है और तीनों में रोड़ा कम मिला। जेई ने कहा कि वो इसे पूरा करवा देंगे। विधायक ने कहा कि अगर इसे दोबारा उखाड़ंगे तो क्या समाधान हो जाएगा। जेई ने कहा कि अभी तक कोई भी पेमेंट नहीं हुई है। विधायक ने कहा कि जिस काम की सरकार ने मंजूरी दे दी तो उसकी पेमेंट भी होगी। विधायक ने कहा कि यह आम लोगों के खून पसीने की कमाई से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

[ad_2]

हर घर-हर गृहिणी योजना के सभी पात्र कराएं अपना पंजीकरण : एडीसी  haryanacircle.com

हर घर-हर गृहिणी योजना के सभी पात्र कराएं अपना पंजीकरण : एडीसी haryanacircle.com

Rubio chooses Central America for first trip amid Panama Canal pressure Today World News

Rubio chooses Central America for first trip amid Panama Canal pressure Today World News