[ad_1]
फतेहाबाद। शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत जिले में लेवल-2 की परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी। लेवल एक की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है।
लेवल-1 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी लेवल-2 की परीक्षा देंगे, जो कि जिलास्तर पर होगी। इस परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना में लेवल 2 की परीक्षा होगी।
-खंड फतेहाबाद से सबसे ज्यादा विद्यार्थी हुए हैं पास
जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में कुल 1097 विद्यार्थियों ने लेवल 1 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें भट्टूकलां ब्लॉक से 134, भूना से 231, फतेहाबाद से 246, जाखल से 71, रतिया से 204 व टोहाना के 211 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें राजकीय मिडिल स्कूल सिंबलवाला के छात्र मोहित कुमार ने प्रथम, राजकीय हाई स्कूल मोचीवाली से हर्ष तथा राजकीय गर्ल्ज मिडिल स्कूल धारसूल से मोनिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। टॉप थ्री स्कूलों की बात करें तो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी गोपाल पहले, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदाछोई दूसरे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनावाली तीसरे स्थान पर रहा।
– दो घंटे की होगी परीक्षा
लेवल दो की परीक्षा सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगी। दो घंटे की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले आना होगा। देरी से आने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
– इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच में एक स्वतंत्र और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाना है ताकि वह अपने आगामी जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें। चयनित विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद केंद्र पर दो वर्ष के लिए पढ़ाई करवाई जाती है। बुनियाद सेंटर पर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को स्टेशनरी, वर्दी, परिवहन यात्रा भत्ता व अन्य सुविधाएं हरियाणा सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान की जाती है।
– संगीता बिश्रोई, जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद।
– मिशन बुनियाद व सुपर-100 शिक्षा विभाग का सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। सुपर 100 में दाखिला होने के बाद विद्यार्थी को कक्षा 11वीं व 12वीं मेडिकल व नॉन मेडिकल में पढ़ाने के साथ-साथ एमबीबीएस, आईआईटी व एनडीए आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की की तैयारी निशुल्क करवाई जाती है।
-मुकेश मेहता, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, फतेहाबाद।
[ad_2]