in

Jind News: रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने किया निजी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का विरोध haryanacircle.com

Jind News: रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने किया निजी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का विरोध  haryanacircle.com

[ad_1]


24जेएनडी07-यूनियन कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेते हुए रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा के स

जींद। रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा 1004 की नव चयनित राज्य कमेटी जींद डिपो पहुंची। यूनियन कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान राममेहर रेढू ने की और संचालन नीतीश शर्मा ने किया।

Trending Videos

कार्यकारी प्रधान अनूप लाठर व राज्य महासचिव जयबीर घणघस ने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से रोहतक, हिसार, सोनीपत, रेवाड़ी व अंबाला डिपो में प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना से विभाग व आम जनता को कोई फायदा नहीं होगा। इन बसों में सरकार की हिदायतों अनुसार दी जाने वाली रियायती मुफ्त सुविधा और हैप्पी कार्ड सुविधा लागू नहीं होगी। इसलिए यूनियन इन बसों के संचालन का विरोध करती है।

यूनियन मांग करती है कि इन बसों को वोल्वो की तरह परिवहन विभाग में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की समस्याओं और कर्मचारियों की मांग जैसे वेतन विसंगति दूर करना, 2016 में लगे चालकों को पक्का करवाना, अवकाश में की गई कटौती को दोबारा लागू करवाना, 2002 में लगे चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करना, रिस्क भरी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को पुलिस की तर्ज पर 13वीं तनख्वाह और रिस्क अलाउंस, टीए ओवरटाइम से संबंधित अड़चन दूर करने और तकनीकी स्केल से वंचित कर्मचारियों को तकनीकी वेतन, स्पेशल इंक्रीमेंट से वंचित कर्मचारियों को उनका लाभ दिलवाना व अन्य वित्तीय लाभ दिलवाने के लिए सरकार और विभाग के उच्च अधिकारियों के पास प्रस्ताव सहित मांग पत्र भेजा गया है। इस अवसर पर चेयरमैन मुकेश दूहन, मुख्य संगठनकर्ता कृष्ण रवीश, कैशियर जयपाल चौहान, मनदीप रेढू, जयभगवान खर्ब, राजेंद्र सोलंकी, सुरेंद्र मौजूद रहे।

[ad_2]

Jind News: या बेरोजगारी लेकै बैठी, दूजी मार गई तेरी यारी…  haryanacircle.com

Jind News: या बेरोजगारी लेकै बैठी, दूजी मार गई तेरी यारी… haryanacircle.com

Rubio chooses Central America for first trip amid Panama Canal pressure Today World News

Rubio chooses Central America for first trip amid Panama Canal pressure Today World News