[ad_1]
साइबर ठगी के तार कंबोडिया व थाईलैंड तक जुड़े हुए है। विदेश में बैठकर आरोपियों ने अलग-अलग शहरों में अपना नेटवर्क बना लिया है। इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ अंबाला में साइबर थाना पुलिस द्वारा गौरखपुर से पकड़े गए तीन साइबर ठगों ने किया है। जिनकी पहचान गौरखपुर में दबिश देकर यूपी के नौकाटोला निवासी उदय सिंह, गोरखपुर के दुनिया टोला निवासी हिमांशु कुमार व सर्वेश को काबू किया है। इन आरोपियों से पुलिस ने 3 पिस्टल, 1 लाख 5 हजार की नकदी व 4 मोबाइल बरामद किए गए है। हालांकि हिमांशु को 10 दिन का रिमांड चल रहा है और दो अन्य को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन आरोपियों ने अंबाला सिटी के परशुराम नगर निवासी जसबीर सिंह जसल से 74 लाख 74 हजार 350 रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में पहले पांच आरोपी को काबू किया जा चुका है।
कंबोडिया से नेटवर्क चला रहा था हिमांशु, काम से गौरखपुर आया तो दबोचा
एएसपी सृष्टि गुप्ता ने शनिवार प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आरोपी हिमांशु कुमार इस नेटवर्क को कंबोडिया से चला रहा था। आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस द्वारा काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे। आरोपी गोरखपुर किसी कार्य से आया हुआ था। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए हिमांशु को दबोचा। इस मामले में अभी तक पकड़े गए कुल आठ आरोपियों से 5 लाख रुपये की बरामदगी हुई है।
थाईलैंड में बैठा मास्टर माइंड, इंटरपोल की ली जाएगी मदद
इस साइबर ठगी के मामले में एक मास्टर माइंड का नाम भी सामने आया है जो अभी थाईलैंड में है। एएसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि उसे काबू करने के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी। दरअसल, पीड़ित परशुराम नगर निवासी जसबीर सिंह जसल की शिकायत पर पुलिस ने 18 सितंबर को मामला दर्ज किया था। पीड़ित का आरोप था कि ऑनलाइन पैसे लगाकर मोटे मुनाफे का लालच देकर आरोपियों ने 74 लाख 74 हजार 350 रुपये की धोखाधड़ी की थी। शातिर आरोपी ने पहले तो व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर टेलीग्राम से एक ग्रुप से जुड़वाया। फिर नए-नए टास्क देकर झांसे में लिया था।
[ad_2]
Source link