{“_id”:”6794d889b300718899053d38″,”slug”:”information-about-prevention-of-aids-was-given-through-poster-making-and-slogan-writing-narnol-news-c-203-1-sroh1011-114751-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग से एड्स से बचाव की दी जानकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फोटो संख्या:53- राजकीय महाविद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता में हिस्स लेते विद्यार्थी–स्रोत- मह
महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
#
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. विजय यादव और रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. पविता यादव ने किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को सामाजिक मुद्दों पर जागरूक और सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। डॉ. पविता यादव ने एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके बचाव और उपचार से संबंधित जानकारी साझा की।
12 से 26 जनवरी तक चल रहे इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को एड्स के प्रति संवेदनशील बनाना और इसके कारणों, लक्षणों, बचाव के उपायों की जानकारी देना है। पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और सामाजिक चेतना का परिचय देते हुए प्रभावशाली पोस्टर और नारे प्रस्तुत किए। उनके कार्यों ने न केवल एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि समाज में इस विषय से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने यह प्रतिज्ञा भी ली कि वे एड्स के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने में अपना योगदान देंगे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग से एड्स से बचाव की दी जानकारी