in

Smartwatch से लेकर Earbuds तक! Republic Day Sale में बेहद सस्ते मिल रहे ये Gadgets, एक की कीमत Today Tech News

Smartwatch से लेकर Earbuds तक! Republic Day Sale में बेहद सस्ते मिल रहे ये Gadgets, एक की कीमत Today Tech News

[ad_1]

Republic Day Sale 2025: ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर रिपब्लिक डे बोनांजा सेल 2025 चल रही है. यह सेल 26 जनवरी 2025 तक रहने वाली है. इस सेल में आपको कई शानदार गैजेट्स पर भारी छूट मिल रही है. इसके अलावा आप यहां से बेहद सस्ती कीमत में ईयरबड्स से लेकर स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच तक खरीद सकते हैं.

Noise Icon Buzz

स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी नॉइस की यह स्मार्टवॉच फ्लिपकॉर्ट पर महज 1099 रुपये में लिस्ट है. इसकी असल कीमत 4999 रुपये है. लेकिन यहां पर इस डिवाइस पर 78 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है. वहीं कंपनी के अनुसार, इसकी बैटरी करीब 7 दिनों तक चलती है.

Boult Y1 Earbuds

सेल में बोल्ट के इस ईयरबड्स को 1 हजार से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. दरअसल, इस डिवाइस की असल कीमत 5499 रुपये है. लेकिन यहां पर इसपर 81 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद आप इसे महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस ईयरबड्स में 55एच की बैटरी मिल जाती है. साथ ही ये डिवाइस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Boat Avante Bar Bluetooth Speaker

यहां पर आपको सस्ती कीमत में ब्लूटूथ स्पीकर भी मिल जाएगा. दरअसल, बोट के इस ब्लूटूथ स्पीकर की असल कीमत करीब 9990 रुपये है. लेकिन फ्लिपकॉर्ट की इस सेल में इसपर 59 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 3999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन काफी आकर्षित करने वाला है. साथ ही इसमें रिमोट कंट्रोल सिस्टम भी मिल जाता है. ये ब्लूटूथ 5.3 वर्जन को सपोर्ट करता है.

Lenovo की स्मार्टवॉच और ईयरबड्स

लेनोवो की स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को आप महज 26 रुपये में खरीद सकते हैं. जी हां, दरअसल, कंपनी ने नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत यूजर 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली सेल में Lenovo ProWatch ZN और Lenovo Probuds T24 को महज 26 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि इसके बाद ये दोनों डिवाइस 76 प्रतिशत की छूट के बाद मिलेंगे. साथ ही इन डिवाइसों को आप कंपनी की आधिकारीक साइट से ही ऑर्डर कर सकते हैं. इसे अभी फ्लिपकॉर्ट पर लिस्ट नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें:

#

Samsung Galaxy S25 और iPhone 16 में कौन है ज्यादा बेहतर! जानें फुल कंपैरिजन

[ad_2]
Smartwatch से लेकर Earbuds तक! Republic Day Sale में बेहद सस्ते मिल रहे ये Gadgets, एक की कीमत

Xiaomi 15 Ultra के डिजाइन का हुआ खुलासा, 1 इंच का होगा प्राइमरी कैमरा सेंसर! – India TV Hindi Today Tech News

Xiaomi 15 Ultra के डिजाइन का हुआ खुलासा, 1 इंच का होगा प्राइमरी कैमरा सेंसर! – India TV Hindi Today Tech News

ट्रम्प ने दुनियाभर में विदेशी मदद पर रोक लगाई:  इजराइल और मिस्र को दी छूट, यूक्रेन पर सबसे ज्यादा पड़ सकता है असर Today World News

ट्रम्प ने दुनियाभर में विदेशी मदद पर रोक लगाई: इजराइल और मिस्र को दी छूट, यूक्रेन पर सबसे ज्यादा पड़ सकता है असर Today World News