[ad_1]
संयुक्त किसान मोर्चा के आदेश पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा 26 जनवरी को टोहाना में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा जिसको लेकर रणनीति तैयार की गई। इस कार्यक्रम को लेकर किसानों की बैठक हिसार रोड स्थित पक्का किसान मोर्चा स्थल पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान लाभ सिंह ने की।
लाभ सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि व्यापार नीति लाई जा रही है उसके विरोध में यह ट्रैक्टर मार्च 26 जनवरी को निकाला जाएगा। यह ट्रैक्टर मार्च कांग्रेस विधायक परमवीर सिंह के आवास के बाहर से शुरू होकर शहर के विभिन्न रास्तों से होता हुआ पक्का मोर्चा स्थल पर संपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद 8 फरवरी को देश भर में सभी सांसदों के घर के बाहर धरना दिया जाएगा तथा अपना विरोध जताया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो नई कृषि व्यापार नीति लाई जा रही है वह पूरी तरह से किसानों के खिलाफ है, जिसके चलते किसान संगठनों द्वारा विरोध जताया जा रहा है।
लाभ सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली विधायक बिल, पराली बिल को वापस करने तथा एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की जाएगी। इसी कड़ी में 8 फरवरी को किसानों द्वारा देश भर के सभी सांसदों के आवास के बाहर धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खनोरी और शंभू बॉर्डर पर जो आंदोलन चल रहे हैं वे दोनों का समर्थन करते हैं तथा सरकार से मांग करते हैं कि उनकी मांगों को मानते हुए आंदोलन को समाप्त करवाया जाए।
[ad_2]