in

कर्तव्य पथ पर पिता-पुत्र की जोड़ी करेगी परेड, तीसरी जनरेशन के फौजी हैं अहान – India TV Hindi Politics & News

कर्तव्य पथ पर पिता-पुत्र की जोड़ी करेगी परेड, तीसरी जनरेशन के फौजी हैं अहान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
कर्तव्य पथ पर पिता-पुत्र की जोड़ी करेगी परेड

भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाता है। इस दौरान सेना के जवान कर्तव्य पथ पर परेड करते हैं और भारतीय सेना द्वारा हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है। बता दें कि 26 जनवरी बेहद खास दिन है क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान बनकर पूरी तरह तैयार हुआ था और भारत एक संप्रभु राष्ट्र बना था। बता दें कि इस बार देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। ऐसे में इस बार प्रलय शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल से लेकर संजय बैटल फिल्ड सर्विलांस सिस्टम तक सबकुछ बेहद खास होने वाला है। वहीं दूसरी तरफ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति इस बार मुख्य अतिथि होंगे। 

तीसरी जनरेशन के ऑफिसर हैं लेफ्टिनेंट अहान

हालांकि इन सबके बावजूद एक और चीज है जो पूरे देश में मोटिवेशन और इंस्पिरेशन का विषय बना हुआ है। दरअसल भारतीय सेना के दिल्ली एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल भावनीश कुमार और उनके बेटे लेफ्टिनेंट अहान एक साथ कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड करने वाले हैं। लेफ्टिनेंट जनरल भावनीश कुमार एक डेकोरेटड ऑफिसर हैं, जो पैराशूट बटालियन की तीसरी रेजिमेंट कमीशन हुए और तब से लेकर आज तक इनका इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। ये दूसरी जनरेशन के ऑफिसर हैं। उनके बेटे लेफ्टिनेंट अहान अपने पिता को बतौर रोल मॉडल देखते हैं। वह बचपन से ही अपने दादा के बारे में कहानियां सुनते रहे हैं। बता दें कि उनके दादा भी भारतीय सेना में कार्यरत थे।

पिता-पुत्र एक साथ करेंगे परेड

बता दें कि लेफ्टिनेंट अहान 69वीं आर्म्ड रेजिमेंट में साल 2023 में भर्ती हुए और इस समय वह 61वीं कैविलरी यानी घुड़सवार दस्ते के contingent कमांडर के तौर पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में शामिल होंगे। वहीं पूरे परेड की कमान कोई और नहीं बल्कि उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल भावनीश कुमार संभालेंगे। यह भारतीय सेना की परंपरा रही है, जिसमें सभी जवान और ऑफिसर एक साथ एकजुट होकर देश की रक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लिए पूरी तरह से समर्पित रहते हैं और देश भक्ति, राष्ट्रभक्ति भारतीय सेना के रग-रग में है।

Latest India News



[ad_2]
कर्तव्य पथ पर पिता-पुत्र की जोड़ी करेगी परेड, तीसरी जनरेशन के फौजी हैं अहान – India TV Hindi

Sirsa News: तलवाड़ा रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक की भिड़ंत, 3 लोग घायल Latest Haryana News

Sirsa News: तलवाड़ा रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक की भिड़ंत, 3 लोग घायल Latest Haryana News

Fatehabad News: नागरिक अधिकार मंच ने मिलकर लड़ी पार्क और स्कूल के लिए लंबी लड़ाई  Haryana Circle News

Fatehabad News: नागरिक अधिकार मंच ने मिलकर लड़ी पार्क और स्कूल के लिए लंबी लड़ाई Haryana Circle News