{“_id”:”6793c14124ca15248e0f852e”,”slug”:”draw-of-beneficiaries-of-second-phase-of-mukhyamantri-gramin-awas-yojana-held-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-129032-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना द्वितीय चरण के लाभार्थियों का निकाला ड्रॉ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता।
भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में पंचायत भवन में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग हरियाणा की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (द्वितीय चरण) के प्लाॅट आवंटित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त महावीर कौशिक ने कंप्यूटर पर क्लिक करके ड्रॉ प्रक्रिया शुरू की। बड़ी स्क्रीन के माध्यम से लाभार्थियों को ड्रॉ ऑफ लॉट्स की ऑनलाइन प्रक्रिया को दिखाया गया। इसमें जिले के 268 लोगों का ड्रॉ में नाम निकाला गया।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि जिले भिवानी के भिवानी ब्लॉक के गांव कुहाड़ व कोंट तथा बहल ब्लॉक के गांव बहल के ग्रामीणों के लिए प्लाॅट के ड्रॉ निकाले गए। इस दौरान महाग्राम पंचायत बहल को 50-50 गज के 124 प्लाॅटों का ड्रॉ निकालकर आवंटित किए गए। इसी प्रकार से गांव कुहाड़ के 70 लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाॅटों का ड्रॉ निकाला गया और गांव कोंट के 74 लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से 100-100 गज के प्लाॅट आवंटित किए गए।
उन्होंने कहा कि हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीब पात्र लोगों को 50 व 100 गज के प्लॉट ड्रॉ के माध्यम से पात्र परिवारों को अलाट किए गए हैं। जिले के 268 लाभार्थी इस योजना के तहत चुने गए हैं। योजना के पात्रों में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आमदनी वाले ग्रामीण परिवार शामिल है।
गठित कमेटी द्वारा पात्र परिवारों का चयन कर ड्रॉ के माध्यम से प्लाट अलाट किए गए हैं। योजना के तहत सभी श्रेणी के आवेदकों के लिए ड्रॉ ऑफ लॉट्स निकाला गया है। लाभार्थियों से अगस्त-सितंबर 2024 में इनके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, डीडीपीओ आशीष मान, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, बीडीपीओ बहल धर्मपाल बालयाण मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना द्वितीय चरण के लाभार्थियों का निकाला ड्रॉ