in

Bhiwani News: हैप्पी कार्ड न चलने पर आज व कल लेनी होगी टिकट Latest Haryana News

Bhiwani News: हैप्पी कार्ड न चलने पर आज व कल लेनी होगी टिकट Latest Haryana News

[ad_1]

#

शहर का सामान्य बस अड्डा।

भिवानी। शनिवार व रविवार को हैप्पी कार्ड न चलने पर कार्ड धारकों को रुपये देकर टिकट लेनी होगी। टिकट न लेने पर फ्लाइंग दस्ते द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि हैप्पी कार्ड धारक के कार्ड के बचे हुए किलोमीटर में कोई बदलाव नहीं होगा। रविवार के बाद कार्ड फिर से मान्य होगा।

Trending Videos

#

दरअसल, राज्य डेटा सेंटर द्वारा तकनीकी मेंटनेंस के चलते 25 व 26 जनवरी को ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। दो दिन के आमजन के पोर्टल से संबंधित कोई भी काम नहीं है। इसी दौरान ई-टिकटिंग मशीन की भी नहीं चलने की आशंका है। यदि इस दौरान मशीन नहीं चलती है तो परिचालक द्वारा मैन्युअल तरीके से टिकटें बनाई जाएगी। इससे हैप्पी कार्ड नहीं चलेगा।

हैप्पी कार्ड न चलने पर सवारियां परिचालक व चालक के साथ बहस न करें। हैप्पी कार्ड न चलने पर यात्रियों को रुपये देकर टिकट लेना होगा। यदि कोई सवारी ऐसा नहीं करते है तो फ्लाइंग दस्ते द्वारा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं हैप्पी कार्ड धारक के किलोमीटर में कोई कटौती नहीं होगी। दो दिनों के बाद पात्र लोगों के हैप्पी कार्ड बसों में पहले की तरह ही चलेंगे।

तकनीकी मेंटनेंस के चलते 25 व 26 जनवरी को ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। इसके साथ ही ई टिकटिंग मशीन भी नहीं चलने की आशंका है। मशीन न चलने पर दो दिन हैप्पी कार्ड धारकों को टिकट लेनी होगी। टिकट न लेने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

– दीपक कुंडू, जीएम, भिवानी डिपो।

#

[ad_2]
Bhiwani News: हैप्पी कार्ड न चलने पर आज व कल लेनी होगी टिकट

Charkhi Dadri News: गौरव संविधान वर्ष के लिए भाजपा की जिला कानून प्रकोष्ठ समिति गठित  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: गौरव संविधान वर्ष के लिए भाजपा की जिला कानून प्रकोष्ठ समिति गठित Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: लटक रहा सरकारी योजनाओं का भुगतान, ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: लटक रहा सरकारी योजनाओं का भुगतान, ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष Latest Haryana News