[ad_1]
नारायणगढ़। हरियाणा के सीएम नायब सैनी के गृह क्षेत्र और हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल के गृह जिले अंबाला की तहसील नारायणगढ़ के बस स्टैंड में बड़ी अव्यवस्थाओं नजारा देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा परेशान कर देने वाली बात ये नजर आई है कि बस स्टैंड में पार्किंग एरिया, शिव मंदिर के पास और अन्दर वर्कशॉप में कई जगह कचरे और स्क्रैप के ढेर लगे हुए हैं। कचरे के आसपास तो बेसहारा गोवंश भी घूमते नजर आ रहे हैं।
पार्किंग एरिया से बस स्टैंड के हुड्डा मार्केट की ओर निकलने वाले गेट के पास बनाए गए टॉयलेट बंद और अर्धनिर्मित हालत में हैं। नारायणगढ़ के बस स्टैंड में सफाई व्यवस्था का हाल शौचालय और पीने के पानी के आसपास भी खराब ही नजर आता है। जहां एक ओर यात्रियों के शौचालय और उनके लिए की गई पानी की व्यवस्था के आसपास भी गंदगी का नजारा नजर आया। वहीं, दूसरी ओर यही नजारा वर्कशॉप के बदबूदार शौचालय में भी देखने को मिला।
हालांकि बस स्टैंड नारायणगढ़ पर बस चालन के क्षेत्र में दो सफाई कर्मचारी और वर्कशॉप वाले क्षेत्र में तीन सफाई कर्मचारी यानि कुल पांच सफाई कर्मचारी हैं लेकिन इसके बावजूद सफाई के हालात बहुत ज्यादा खराब नजर आए। इसके साथ साथ यमुनानगर, पंचकूला और अंबाला कैंट के लिए नाममात्र की ही सरकारी बसें चल रही हैं जिसके कारण सवारियों को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बस स्टैंड नारायणगढ़ के स्टेशन सुपरवाईजर अजय कुमार ने बताया कि हमारे पास 12 हजार हैप्पी कार्ड बनाने का लक्ष्य था और हम अब तक 8 हजार कार्ड बना चुके हैं।कार्डों का काम पूरा होते ही कर्मचारी अपने मूल काम पर वापिस आ जाएंगे और व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। सीवरेज के बंद होने के चलते शौचालयों में दिक्कत आई है जिसे अब जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाएगा।
[ad_2]
Karnal News: नारायणगढ़ के बस स्टैंड में सुविधाओं का टोटा