in

एमएस धोनी पर साथी खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप? पूर्व क्रिकेटर ने खोले बड़े राज Today Sports News

एमएस धोनी पर साथी खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप? पूर्व क्रिकेटर ने खोले बड़े राज Today Sports News

[ad_1]

Manoj Tiwary Accused MS Dhoni: भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी पिछले दिनों अपने तीखे बयानों के कारण चर्चाओं में बने रहे हैं. अब ऐसा प्रतीत होता है जैसे उन्होंने एमएस धोनी पर कटाक्ष किया है. मनोज तिवारी बेहद टैलेंट के धनी थी, लेकिन अब उन्होंने खुद को टीम से बाहर किए जाने पर दूसरों पर निशाना साधा है. साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी के बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे. उसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच मिले, जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया.

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने कहा, “वो कप्तान थे, लेकिन यह किसकी गलती थी. टीम इंडिया कप्तान की प्लानिंग अनुसार चलती है. राज्य की टीमों की बात अलग होती है, लेकिन भारतीय टीम को सिर्फ कप्तान चलाता है. कपिल देव के दौर को याद करें तो उस समय वो टीम को चला रहे थे, सुनील गावस्कर के दौर में टीम की कमान उनके हाथों में थी और मोहम्मद अजहरुद्दीन के समय में भी कुछ ऐसा ही था. सौरव गांगुली और उनके बाद भी ऐसा ही होता आ रहा है. यह तब तक चलता रहेगा जब तक कोई अधिकारी आकर कड़ा नियम ना बना दे.”

एमएस धोनी पर उठाए सवाल

मनोज तिवारी ने खुद के टीम से बाहर किए जाने को लेकर एमएस धोनी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शतक के बाद उन्हें ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि उस समय विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना भी रन नहीं बना पा रहे थे, लेकिन सिर्फ उन्हें ड्रॉप किया गया. तिवारी ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक, उसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलने के बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया.

मनोज तिवारी ने कहा, “मुझे 14 मैचों तक टीम से बाहर रखा गया, जो 6 महीने के अंतराल में हुए थे. उस समय ड्रॉप हुए खिलाड़ी को अभ्यास के अधिक मौके नहीं मिला करते थे. मैं रिटायरमेंट लेना चाहता था, लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के कारण ऐसा नहीं का सकता था.”

यह भी पढ़ें:

Rishabh Pant: रणजी ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल; देखें वायरल वीडियो

[ad_2]
एमएस धोनी पर साथी खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप? पूर्व क्रिकेटर ने खोले बड़े राज

Odisha, Chhattisgarh, Goa among top-performing States in NITI Aayog’s fiscal health index Business News & Hub

Odisha, Chhattisgarh, Goa among top-performing States in NITI Aayog’s fiscal health index Business News & Hub

Putin says Ukraine conflict could have been avoided had Trump been in office Today World News

Putin says Ukraine conflict could have been avoided had Trump been in office Today World News