in

Rapper Badshah से क्या है Girik Aman को Problem? Honey Singh हैं वजह? Latest Entertainment News

Rapper Badshah से क्या है Girik Aman को Problem? Honey Singh हैं वजह? Latest Entertainment News

[ad_1]

<p>मशहूर Punjabi singer,Girik Aman ने हमारे साथ एक खास बातचीत की जिसमे उन्होंने Rappers के बीच हुई controversies की बहुत बातें बताई. उन्होंने Badshah के बारे में भी कई बातें कहीं. उन्होने कहा कि उन्हें Badshah से कोई problem नहीं है और वह Badshah का जिक्र तभी करते हैं जब उनसे खुद कोई आकर Badshah के बारे में पूछता है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले Badshah ने Honey singh से गलत behaviour के लिए माफी मांगी थी पर उसके बाद ही उन्होंने Honey singh को target करते हुए एक song release कर दिया. Girik Aman ने कहा कि Badshah को माफी मांगने या न मांगने से कोई फरक नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि जिसको गलत काम करना होता है वो माफ़ी मांगने के बाद भी कर लेता है और जिसको गलत काम नहीं करना होता उसको माफी की कोई जरूरत ही नहीं पड़ती है. Girik ने कहा की जब सब अपने काम में busy हैं तो किसी को फालतू फसाने का कोई मतलब नहीं है और यह गलत है</p>

[ad_2]
Rapper Badshah से क्या है Girik Aman को Problem? Honey Singh हैं वजह?

कोल्डप्ले: होटलें बुक,टीनशेड वाले कमरे बुक कर रहे लोग:  अहमदाबाद के आसपास 150 किमी क्षेत्र तक की होटलें हाउसफुल, किराया दो से तीन गुना बढ़ा – Gujarat News Latest Entertainment News

कोल्डप्ले: होटलें बुक,टीनशेड वाले कमरे बुक कर रहे लोग: अहमदाबाद के आसपास 150 किमी क्षेत्र तक की होटलें हाउसफुल, किराया दो से तीन गुना बढ़ा – Gujarat News Latest Entertainment News

गणतंत्र दिवस: इस शहर में सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी मेट्रो – India TV Hindi Politics & News

गणतंत्र दिवस: इस शहर में सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी मेट्रो – India TV Hindi Politics & News