in

जागा प्रशासन : सुरक्षा के लिए नागरिक अस्पताल में लगेंगे अतिरिक्त कैमरे Haryana Circle News

जागा प्रशासन : सुरक्षा के लिए नागरिक अस्पताल में लगेंगे अतिरिक्त कैमरे  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में चोरी की घटना के बाद जांच करते हुए अ​धिकारीसंवाद

फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल में तीन जगहों से हुई चोरी मामले के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। नागरिक अस्पताल में अब हर कोने पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अस्पताल के अंदर एंट्री स्थल पर भी कैमरे लगेंगे। इसके अलावा शाम पांच बजे के बाद अस्पताल परिसर से अंदर जाने के लिए सिर्फ एक ही गेट खुला रहेगा।

Trending Videos

इस संबंध में अमर उजाला ने 23 जनवरी के अंक में अस्पताल के 48 हाई क्वालिटी कैमरों में भी कैद नहीं हो सका पाइप चोर… शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की थी। इसके माध्यम से अस्पताल में लगे कैमरों की खामियों और वार्डों के बाहर कर्मचारियों की तैनाती को लेकर कमियां उजागर की थीं। इस पर संज्ञान लेते हुए नागरिक अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। वीरवार दोपहर को नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. बुधराम ने टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त एसएमओ डॉ. गुंजन बंसल और डॉ. रासिद भी शामिल रहे। टीम ने इमरजेंसी वार्ड के सामने सिलिंडर कक्ष का भी निरीक्षण किया, जहां पर चोरी की वारदात हुई। यहां पर टीम ने तकनीशियन से भी पूछताछ की। इसके अलावा रिकॉर्ड जांचा गया।

सर्वे के बाद टीम ने सौंपी रिपोर्ट :

नागरिक अस्पताल में फिलहाल 48 कैंमरे लगे हुए हैं। एसएमओ ने बुधवार को उन जगहों की रिपोर्ट टीम से मांगी थी जहां पर कैमरों में फुटेज कैद नहीं हो रही है। अस्पताल टीम ने सर्वे करके रिपोर्ट एसएमओ को दी। एसएमओ ने रिपोर्ट के आधार पर सर्वे किया, जहां पर कैमरों की जरूरत है।

तीन जगहों से हुई है कॉपर पाइपों की चोरी :

नागरिक अस्पताल में चोर ऑक्सीजन सिलिंडर से सप्लाई से जोड़ने वाली पाइपों को चुराकर ले गए थे। इसका पता मंगलवार सुबह पता चला था जब ऑक्सीजन प्लांट में दिक्कत आई थी। जब कर्मचारी सिलिंडर से सप्लाई शुरू करने के लिए पहुंचे तो पाइपें गायब थीं।

वर्जन : नागरिक अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा। शाम के समय अतिरिक्त रास्तों को बंद किया जाएगा और मुख्य रास्ता ही खुला रखा जाएगा। इसके अलावा जहां पर जरूरत है वहां पर कैमरे भी लगवाए जाएंगे।

– डॉ. बुधराम, एसएमओ, नागरिक अस्पताल

[ad_2]

गणतंत्र दिवस : जिले में 650 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी Latest Haryana News

गणतंत्र दिवस : जिले में 650 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी Latest Haryana News

YouTube ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा! फ्री में मिल रहे ये शानदार फीचर्स, आज ही लें मजा Today Tech News

YouTube ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा! फ्री में मिल रहे ये शानदार फीचर्स, आज ही लें मजा Today Tech News