in

मोहम्मद यूनुस बोले- भारत से खराब रिश्ता परेशान करता है: दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते जरूरी; शेख हसीना के प्रत्यर्पण का भी मुद्दा उठाया Today World News

मोहम्मद यूनुस बोले- भारत से खराब रिश्ता परेशान करता है:  दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते जरूरी; शेख हसीना के प्रत्यर्पण का भी मुद्दा उठाया Today World News

[ad_1]

ढाका30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मोहम्मद यूनुस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दावोस (स्विट्जरलैंड) गए हुए हैं।

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने भारत से तनाव को लेकर कहा कि इस विवाद ने उन्हें निजी तौर पर परेशान किया है। भारत से खराब रिश्ते उनके दिल को दुखाते हैं।

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के दौरान यूनुस ने रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि आप बांग्लादेश का नक्शा बनाए बिना भारत का नक्शा नहीं बना सकते।

उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि बांग्लादेश की भूमि सीमा लगभग पूरी तरह से भारत के साथ लगी हुई है। यूनुस ने कहा कि दोनों अहम पड़ोसी देश हैं। इसलिए इस दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होने चाहिए।

मोहम्मद यूनुस ने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा फिर से उठाया। उन्होंने कहा कि भारत शेख हसीना को बांग्लादेश भेजे ताकि वे उन मुकदमे का सामना कर सकें जो उन पर चलाए जा रहे हैं।

यूनुस बोले- शेख हसीना का विकास फर्जी था यूनुस ने शेख हसीना के कार्यकाल में हुए विकास को झूठा बताया। उन्होंने कहा- हसीना दुनिया को बता रही थी कि बांग्लादेश की विकास दर सबसे ज्यादा है। लेकिन यह ‘नकली’ था। दुनिया के किसी देश ने इस पर सवाल नहीं उठाया।

हालांकि यूनुस ने यह नहीं बताया कि कैसे शेख हसीना के दौर में बांग्लादेश की विकास ‘नकली’ था। यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ऐसी अर्थव्यवस्था चाहती है, जो गरीब को फायदा पहुंचाए। हसीना की सरकार में सिर्फ कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया।’

मोहम्मद यूनुस ने अगस्त में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद चीफ एडवाइजर के तौर पर शपथ ली थी।

मोहम्मद यूनुस ने अगस्त में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद चीफ एडवाइजर के तौर पर शपथ ली थी।

शेख हसीना को अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को बदलने का श्रेय दिया जाता है। 2017-18 में बांग्लादेश की विकास दर 8% हो गई थी। शेख हसीना ने जब देश की बागडोर संभाली थी तब यह सिर्फ 5% थी। हालांकि कोविड और यूक्रेन जंग की वजह से बांग्लादेश की इकोनॉमी पर असर पड़ा और यह कम हो गई।

विश्व बैंक ने 2023 में बांग्लादेश को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी में से एक बताया था। संस्था ने बांग्लादेश की तारीफ करते हुए कहा था कि यह देश 1971 में दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक था, लेकिन अब यह निम्न-मध्यम आय वाले देशों की लिस्ट में आ चुका है।

यूनुस ने साल के अंत में चुनाव कराने का वादा किया यूनुस ने 2025 के अंत या फिर 2026 की शुरुआत में चुनाव कराने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। बांग्लादेश में छात्रों ने जुलाई में हिंसक आंदोलन किया था जिसके बाद शेख हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था। इसके बाद अंतरिम सरकार में मुख्य सलाहकार के रूप में मोहम्मद यूनुस को चुना गया था।

…………………………………………

मोहम्मद यूनुस से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

मोहम्मद यूनुस बोले- शेख हसीना ने देश बर्बाद किया:कहा- ट्रायल के बाद भारत से प्रत्यर्पण की मांग करेंगे; फिलहाल चुनाव कराने से इनकार

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर देश में सब कुछ बर्बाद करने का आरोप लगाया। यूनुस ने कहा कि हसीना ने 15 साल के कार्यकाल में देश के सरकारी तंत्र को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मोहम्मद यूनुस बोले- भारत से खराब रिश्ता परेशान करता है: दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते जरूरी; शेख हसीना के प्रत्यर्पण का भी मुद्दा उठाया

कपड़े रंगने वाले कलर का कॉटन कैंडी बनाने में इस्तेमाल, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा Health Updates

कपड़े रंगने वाले कलर का कॉटन कैंडी बनाने में इस्तेमाल, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा Health Updates

Google ने स्मार्टफोन यूजर्स की कराई मौज, Android 16 Beta 1 हुआ रिलीज – India TV Hindi Today Tech News

Google ने स्मार्टफोन यूजर्स की कराई मौज, Android 16 Beta 1 हुआ रिलीज – India TV Hindi Today Tech News