{“_id”:”67928672d712725853023be5″,”slug”:”an-uncontrolled-car-entered-a-house-in-pirthala-both-the-parties-reached-an-agreement-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-128264-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: पिरथला में दिव्यांग के मकान में घुसी अनियंत्रित कार, बचा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
गांव पिरथला में घर में घुसी कारसंवाद
समैण। गांव पिरथला में बुधवार देर रात अनियंत्रित कार एक मकान में घुस गई। हादसे में मकान मालिक दिव्यांग बनवारी लाल बाल-बाल बच गया। हालांकि इस घटना के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। कार चालक द्वारा उसके नुकसान की भरपाई की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार गांव पिरथला निवासी बनवारी लाल गांव में अपने मकान में बने कमरे में टेलर का कार्य करता है। रात के समय रोजाना की तरह कमरे में सोया हुआ था। अचानक रात दो बजे एक कार उसके मकान में घुस आई। कार के कारण हुए धमाके के बाद आसपास के लोग आए। लोगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीण रमेश ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सहमति हो गई है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं करवाई गई। कार चालक द्वारा नुकसान की भरपाई की जाएगी।
सदर थाना प्रभारी टोहाना बलजीत सिंह ने कहा कि गांव पिरथला में बुधवार रात को हुए हादसे से संबंधित मामले की कोई भी शिकायत नहीं आई है। जिन युवकों की कार टेलर की दुकान में घुसी है, वे कालवन के बताए जा रहे हैं। वहीं पिरथला के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि डॉ. दलबीर सिंह ने कहा कि बुधवार रात को टेलर की दुकान में घुसी कार से संबंधित मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।