in

जालंधर में मंत्री अमन अरोड़ा फहराएंगे तिरंगा: गणतंत्र दिवस समारोह में 4000 बच्चे लेंगे हिस्सा, DC बोले- इस बार पास से मिलेगी एंट्री – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में मंत्री अमन अरोड़ा फहराएंगे तिरंगा:  गणतंत्र दिवस समारोह में 4000 बच्चे लेंगे हिस्सा, DC बोले- इस बार पास से मिलेगी एंट्री – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में रिहर्सल करते हुए बच्चे।

जालंधर में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज बच्चों ने अंतिम तैयारियां करने के बाद पूरी रिहर्सल भी की।

.

रिहर्सल में जालंधर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल और अन्य पुलिस अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। बच्चों ने लोकगीतों पर डांस कर गणतंत्र दिवस पर होने वाली अंतिम प्रस्तुति की रिहर्सल की।

रिहर्सल करते हुए बच्चे।

डीसी ने कहा- गणतंत्र दिवस पर मंत्री अमन अरोड़ा करेंगे ध्वजारोहण

जालंधर डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा- गणतंत्र दिवस पर बच्चों द्वारा की जाने वाली प्रस्तुति के लिए आज शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। यह रिहर्सल गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में की गई। जिसमें बच्चे काफी अच्छी तरह से तैयार नजर आए।

कैबिनेट मंत्री एवं पंजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमन अरोड़ा 26 जनवरी को ध्वजारोहण करने आ रहे हैं। वहीं, 26 जनवरी को सबसे पहले सुबह बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा। जिसके बाद मंत्री ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।

भंगड़ा करते हुए बच्चे।

भंगड़ा करते हुए बच्चे।

डीसी बोले- इस बार पास लेकर ही मिलेगी एंट्री

डीसी ने आगे कहा- इस बार करीब दस स्कूलों के बच्चों को उक्त कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। कुल चार हजार बच्चे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और प्रस्तुति देंगे। इस बार सुरक्षा के लिए पाबंदियां दी गई हैं। पास लेकर आने वालों को ही एंट्री दी जाएगी। साथ ही पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगी। ताकि सुरक्षा को कोई खतरा न हो।

[ad_2]
जालंधर में मंत्री अमन अरोड़ा फहराएंगे तिरंगा: गणतंत्र दिवस समारोह में 4000 बच्चे लेंगे हिस्सा, DC बोले- इस बार पास से मिलेगी एंट्री – Jalandhar News

मूली के साथ आने वाले पत्ते कूड़े में फेंक देते हैं आप? जान लीजिए इनके फायदे Health Updates

मूली के साथ आने वाले पत्ते कूड़े में फेंक देते हैं आप? जान लीजिए इनके फायदे Health Updates

ICC announces men’s ODI and Women’s ODI teams for the year 2024: While Smriti Mandhana and Deepti Sharma feature in women’s team no Indian in the men’s ODI squad Today Sports News

ICC announces men’s ODI and Women’s ODI teams for the year 2024: While Smriti Mandhana and Deepti Sharma feature in women’s team no Indian in the men’s ODI squad Today Sports News