[ad_1]
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
फरीदाबाद में आज धूप खिली. ऐसे में गुनगुनी धूप ने ठंड को कम किया और लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई. हल्की ठंडक और संतुलित तापमान ने इसे आनंददायक बनाया. अब लोग धूप में समय बिता रहे हैं और कामकाज भी आराम से निपट…और पढ़ें
मौसम में बदलाव ठंड से राहत और धूप का आनंद.
फरीदाबाद: कड़ाके की ठंड के बाद अब मौसम ने करवट ले ली है. ऐसे में अब लोगों को बड़ी राहत मिली है. कुछ दिन पहले तक ठंड के कारण लोग घरों में बंद रहने को मजबूर थे. लेकिन अब धूप ने न सिर्फ ठंड से राहत दी है, बल्कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी लौटा दी है. बुधवार रात हल्की बारिश के चलते गुरुवार को तापमान में दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई थी.
हालांकि, सुबह धूप निकलने के बाद ठंड का असर कम हो गया. आज भी मौसम काफी सुहाना है. सुबह की गुनगुनी धूप ने लोगों को राहत दी है. इस वक्त न तो ज्यादा ठंड है और न ही गर्मी, जिससे लोग इसे एक सुकूनभरे मौसम के रूप में देख रहे हैं.
धूप खिलने से लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
धूप के इस दौर ने कामकाजी लोगों और बाहर घूमने वालों को खासा राहत पहुंचाई है. अब लोग धूप में बैठकर अपने काम निपटा रहे हैं, और जो लोग ठंड के डर से बाहर निकलने में झिझकते थे, वे भी अब बाहर समय बिता रहे हैं. गांवों और शहरों दोनों जगहों पर लोग धूप का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं.
शाम को हल्की ठंडक महसूस होती है, लेकिन यह उतनी नहीं कि किसी को परेशानी हो. ठंड का यह हल्का असर लोगों को मौसम का मजा लेने का मौका दे रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस बदलाव से खुश हैं.
धूप खिलने से सुहाना हुआ मौसम
लोगों का कहना है कि यह मौसम हर लिहाज से सही है. न ठंड से परेशान होने की जरूरत है और न ही गर्मी से. घरों में बंद रहने के बाद अब लोग धूप का आनंद लेकर खुश हैं. यह समय सभी के लिए प्रकृति का तोहफा बन गया है.
मौसम का यह संतुलन न केवल शारीरिक रूप से आरामदायक है बल्कि मानसिक रूप से भी सुकून देता है. यह बदलाव हर किसी को अच्छा लग रहा है और लोगों का कहना है कि इस तरह का मौसम सालभर बना रहे तो जिंदगी और भी खूबसूरत लगने लगेगी.
Faridabad,Haryana
January 24, 2025, 14:03 IST
[ad_2]