{“_id”:”6792a67125b59daa6900e8a0″,”slug”:”netaji-subhash-chandra-boses-birth-anniversary-was-celebrated-in-government-college-mahendragarh-narnol-news-c-203-1-sroh1011-114703-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:53- राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में पौधरोपण करते प्राचार्य व स्टाफ सदस्य–स्रोत-
महेंद्रगढ़। राजकीय महाविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई।
Trending Videos
महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर महाविद्यालय प्रांगण में फलदार, छायादार एवं फूलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नेताजी के आदर्शों और विचारों को अपनाने की प्रेरणा दी। पौधरोपण अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाई गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय यादव ने कहा कि नेताजी ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देकर देश के युवाओं में आजादी के प्रति जोश और उमंग भर दी थी। उनका आजादी के आंदोलन में नेतृत्व, संगठन कौशल और बलिदान आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कप्तान प्रो. डॉ. शमशेर सिंह ने नेताजी के जीवन के संघर्षपूर्ण पहलुओं और आजाद हिंद फौज की स्थापना में उनके योगदान का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने विदेशी शासन के खिलाफ क्रांति की मशाल जलाकर पूरे विश्व में भारत की आजादी की अलख जगाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रो. डॉ. लक्ष्मीनारायण, प्रो. शमशेर सिंह, प्रो. सोमवीर, डॉ. पविता यादव, डॉ. रेनू यादव, डॉ. बलजीत सिंह, प्रो. जितेंद्र कुमार वशिष्ठ, प्रो. विकास, डॉ. नीतू शर्मा, प्रो. हीरा सिंह, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. विजयाबाई, विजयपाल, शंकर लाल मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई