in

कांग्रेस आलाकमान को पता चल गया, ये स्टार तो रहे नहीं, प्रचार क्या करेंगे : किरण Latest Haryana News

कांग्रेस आलाकमान को पता चल गया, ये स्टार तो रहे नहीं, प्रचार क्या करेंगे : किरण Latest Haryana News

[ad_1]


अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनती राज्यसभा सांसद किरण चौधरी। 

भिवानी। दिल्ली चुनाव में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम न होने पर राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को पता चल गया, ये स्टार तो रहे नहीं, प्रचार क्या करेंगे।

Trending Videos

वीरवार को विजय नगर आवास पर किरण चौधरी कार्यकर्ताओं से मिल रही थीं। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में किरण ने कहा कि लोग इनकी (हुड्डा) शक्ल तक नहीं देखना चाहते। ऐसे में हुड्डा जहां भी जाएंगे, उल्टा ही होगा, यानी हार ही होगी। हुड्डा द्वारा चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष की सरकारी कोठी खाली नहीं करने पर किरण ने बातों ही बातों में बड़े आरोप लगाते हुए हुड्डा को नसीहत भी दे डाली।

किरण ने कहा कि भगवान का दिया हुड्डा के पास बहुत है और सरकार में रहते बहुत कमाया भी है। वो सरकारी कोठी खाली कर देते तो इतनी बदनामी नहीं होती। वहीं चरखी दादरी के दौरे के दौरान एसडीएम द्वारा फोन नहीं उठाने पर भी कहा कि अधिकारी जनता की सुनवाई करने व काम करने के लिए होते हैं। हम लोगों के काम के लिए इन्हें फोन करते हैं। पर जो बड़े पदों पर बड़ी जिम्मेदारी के साथ बैठे हैं, वो काम न करें तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

[ad_2]
कांग्रेस आलाकमान को पता चल गया, ये स्टार तो रहे नहीं, प्रचार क्या करेंगे : किरण

China and U.S. partners are moving closer as Trump returns to the White House Today World News

China and U.S. partners are moving closer as Trump returns to the White House Today World News

तोशाम हलका हमारा परिवार, अव्वल बनाने में नहीं छोडूंगी कोई कसर : किरण चौधरी Latest Haryana News

तोशाम हलका हमारा परिवार, अव्वल बनाने में नहीं छोडूंगी कोई कसर : किरण चौधरी Latest Haryana News