[ad_1]
अंबाला। सीएम कप-2024 के तहत अंबाला में मुकाबलों की शुरूआत हो गई है। वीरवार को अंबाला ब्लॉक टू व वन के एक साथ ही खो-खो, वालीबॉल, बॉस्केटबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, कबड्डी के मुकाबले हुए। सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
हर खेल में खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत के बाद उनका चयन जिला स्तरीय के मुकाबलों के लिए हुआ। उधर, पहले खेल विभाग की तरफ से ब्लॉक लेवल के मुकाबले करवाने का शेड्यूल आठ से लेकर 16 अगस्त तक बनाया था लेकिन मुख्यालय से शेड्यूल में बदलाव कर जल्दबाजी में करवाने के निर्देश हैं। सभी छह ब्लॉक के खेलों को 10 अगस्त तक निपटाना है। इसलिए एक दिन में दो-दो ब्लॉक के खेल करवाए जा रहे हैं। नाै अगस्त को साहा और बराड़ा ब्लॉक और 10 अगस्त को नारायणगढ़ और शहजादपुर ब्लॉक में मुकाबले होंगे। इनमें चयनित टीमें 17 और 18 अगस्त को जिला स्तरीय मुकाबलों में भिड़ेंगी।
विजेता टीमों का चयन 21 अगस्त को होने वाले जोनल लेवल के मुकाबलों के लिए होगा। जबकि स्टेट लेवल के मुकाबलों की डेट जारी नहीं हुई इस जल्दबाजी का असर खेलों में भाग लेने वाली टीमों पर भी देखने को मिला। इनकी संख्या काफी कम रही। कुछ खेल में तो टीमें नहीं पहुंची।
पहले दिन जारी परिणाम
अंबाला ब्लॉक टू( कबड्डी लड़कों)
आर्य गर्ल्स कॉलेज – विजेता
( कबड्डी लड़कियां )
एसडी संस्कृत कॉलेज अंबाला कैंट – विजेता
अंबाला ब्लॉक टू ( हैंडबॉल लड़के)
हैंडबॉल क्लब अंबाला – विजेता
( हैंडबॉल लड़कियां)
एसडी कॉलेज कोचिंग सेंटर – विजेता
अंबाला ब्लॉक वन( खो-खो लड़के)
लिटिल एजेंल्स स्कूल – विजेता
(खो-खो लड़कियां)
कोई टीम नहीं आई
अंबाला ब्लॉक वन ( बास्केटबॉल लड़के)
नर्सरी सेक्टर-10 – विजेता
( बास्केटबॉल लड़कियां)
सेक्टर-10 टीम – विजेता
अंबाला ब्लॉक टू ( बास्केटबॉल लड़के )
अंबाला बास्केटबॉल टीम – विजेता
( बास्केटबॉल लड़कियां )
एपीएस स्कूल – विजेता
अब नए शेड्यूल के तहत होंगे मुकाबले
9 अगस्त
( साहा ब्लॉक ) – कबड्डी, हैंडबॉल, बॉस्केटबाल के मुकाबले देव गुरुकुल साहा, खो-खो और फुटबॉल का सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल साहा, वालीबॉल का नंद लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहा
( बराड़ा ब्लॉक )-कबड्डी, हैंडबॉल का मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम सरकपुर व खो-खो का ब्राइट फ्यूचर सीनियर सेकेंडरी स्कूल खान अहमदपुर और वाॅलीबॉल का गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बराड़ा व फुटबॉल का जय पब्लिक स्कूल व बॉस्केटबाल का एमएम इंटरनेशनल स्कूल में मुकाबला होगा,
10 अगस्त
(नारायणगढ़ ब्लॉक) – कबड्डी, हैंडबॉल का मॉडर्न स्पोर्ट्स स्टेडियम बड़ागढ़ और वाॅलीबॉल, फुटबॉल के ई-मैक्स इंटरनेशनल स्कूल और खो-खो का जीएमएसएस नारायणगढ़ व बॉस्केटबाल का डीएवी स्कूल नारायणगढ़।
( शहजादपुर ब्लॉक ) – कबड्डी, हैंडबॉल, फुटबॉल के मुकाबले गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जटवाड़ व खो-खो का बीडी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जटवाड़ और वाॅलीबॉल का जीपीएस पतरहेड़ी और बॉस्केटबाल का तेजस स्कूल।
वर्जन
सीएम कप को लेकर मुख्यालय से शेड्यूल में बदलाव किया है। पहले यह मुकाबले 16 अगस्त तक चलने थे लेकिन 10 अगस्त तक ब्लॉक लेवल को समाप्त किया जाएगा। एक दिन के दो-दो ब्लॉकों के बीच मुकाबले करवाए जा रहे हैं।
राजबीर सिंह, जिला खेल अधिकारी अंबाला
[ad_2]
सीएम कप-2024 : 10 तक होंगे सभी छह खंडों के खेल