[ad_1]
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लेकर सभी राजनीतिक दल एक्टिव मोड में आ गए हैं. आम आदमी पार्टी लगातार हरियाणा में चुनावी सभाएं कर रही है. इस बार चुनावों में यहां की कमान संभाली है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने. सुनीता हरियाणा में कई सभाएं कर चुकी हैं और केंद्र सरकार पर लगातार प्रहार कर रही हैं.
रविवार को सोहना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद कजेरीवाल को दिल्ली में किए गए कामों की सजा मिली है. वह अपने कामों को लेकर आज जेल में बंद हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी ने कहा कि उनके पति नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के सामने नहीं झुकेंगे.
बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सुनीता केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘क्या कोई अन्य पार्टी है जिसने सरकारी स्कूलों, अस्पतालों की स्थिति में सुधार किया है, मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं, मुफ्त बिजली दी है? देश में ऐसे सभी विकास कार्य केवल अरविंद केजरीवाल ही कर सकते हैं…पीएम मोदी ऐसे विकास कार्य नहीं कर पा रहे हैं…अरविंद केजरीवाल के ऐसे विकास कार्यों को रोकने के लिए पीएम मोदी ने उन्हें फर्जी मामले में जेल में डाल दिया है.. .हरियाणा का बेटा, अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी के सामने नहीं झुकेंगे…’
उन्होंने हरियाणा की जनता से आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को वोट ना देने की अपील की. सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश में हरियाणा को गौरवान्वित किया है…आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी वोट नहीं दिया जाना चाहिए.’
पिछले हफ्ते दिल्ली के जंतर-मंतर पर विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की एक रैली में सुनीता केजरीवाल ने दावा किया था कि तिहाड़ जेल में उनके पति की जान को खतरा है. उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर फर्जी मामले दर्ज करके और उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करके लोगों द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया था.
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनका (केंद्र सरकार) एकमात्र मकसद दिल्ली के काम को रोकना है क्योंकि मुख्यमंत्री किसी भी तरह से दिल्ली के लोगों के काम को रुकने नहीं देते हैं. वह दिल्ली के लोगों के लिए सभी काम लड़कर करवाते हैं.
Tags: Aam aadmi party, Haryana election 2024, Haryana news
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 19:08 IST
[ad_2]
Source link