[ad_1]
बम की धमकी
Tuticorin Airport Bomb Threat: तमिलनाडु में तूतीकोरिन एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक एक ई-मेल के जरिये ब्लास्ट की धमकी दी गई।
बम की धमकी मिलने के बाद तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। तूतीकोरिन हवाई अड्डे के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। एयरपोर्ट पर डॉग स्क्वैड को तैनात किया गया है। हवाई अड्डे के चप्पे चप्पे की तलाश ली जा रही है। तूतीकोरिन हवाई अड्डे के प्रशासनिक कार्यालय ने कहा कि हवाई अड्डे पर यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक की जांच में कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है।
[ad_2]
तमिलनाडु: तूतीकोरिन एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ाई – India TV Hindi