[ad_1]
गुरुवार के एलांते मॉल चंडीगढ में मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मी।
चंडीगढ़ पुलिस ऑपरेशन सेल ने आज, यानि गुरुवार को, आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में एलांते मॉल, इंडस्ट्रियल एरिया, फेस एक में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह अभ्यास श्री मंजीत, आईपीएस, एसपी/ऑपरेशंस के निर्देशन में और श्री विकास श्योकंद, डिप्टी एसप
.
मॉक ड्रिल के दौरान, 12 बजे से लगभग 1.30 बजे तक एलांते मॉल को ऑपरेशन सेल के कमांडो द्वारा घेर लिया गया और खाली करा लिया गया। इसके बाद, चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल, बम डिटेक्शन स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की हाउस इंटरवेंशन टीमों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया और एलांते मॉल के एसकेलेटर के पास ग्राउंड फ्लोर पर डमी बम को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला गया।
चंडीगढ़ के एलांते मॉल का चप्पा चप्पा छानते पुलिस कर्मी।
अभ्यास में सक्रिय रहे सभी विभाग, लोगों की सुरक्षा से जुड़ा है मामला
इस अभ्यास में चंडीगढ़ प्रशासन की सभी आपातकालीन सेवाओं/शेयरधारकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। ऑपरेशन सेल की त्वरित प्रतिक्रिया टीमें (क्यूआरटी), पीसीआर वाहन, ट्रैफिक विंग से टोइंग-2, जीएमएसएच-16 से एम्बुलेंस, पुलिस अस्पताल, सेक्टर-26, डायल-112, औद्योगिक क्षेत्र के फायर स्टेशन फेज-1 से फायर टेंडर, सिविल डिफेंस की टीम, मोबाइल फोरेंसिक टीम, टैंगो-III रिजर्व टीम, सीआईए की एसआरटी टीम और स्थानीय क्षेत्र के पुलिस स्टेशन की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ज्याद सतर्क क्योंकि आखिरकार लोगों की सुरक्षा से जुड़ा है उनका हर कदम।
पहले भी होती रही हैं ऐसी मॉक ड्रिल

इस तरह के बड़े आयोजन जैसे की गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस, जिन दिनों पर पब्लिक जगहों पर खासा भीड़ रहती है, पर इस तरह की ड्रिल होती रहीं हैं। हर बार की तरह सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों और गत दिनों एलांते जैसी मशहूर जगहों को उड़ाने की धमकियों के बाद यह काम पुलिस की सजगता को दर्शाता है। किसी भी आपदा के समय पुलिस कैसे अपनी व्यवस्था से सारे इंतजाम कर पाती है, ऐसी मॉक ड्रिल उसका एक हिस्सा है। सेक्टर 17 के शॉपिंग प्लाजा में भी काफी बार ऐसी मॉक ड्रिल हो चुकी हैं।
[ad_2]
चंडीगढ़ एलांते मॉल में पुलिस की मॉक ड्रिल: रिपब्लिक डे की तर्ज पर सुरक्षा देखने के लिए हुई यह कार्रवाई, चप्पे चप्पे की हुई तलाशी – Chandigarh News