{“_id”:”67913bd803509cd2c80ce0f4″,”slug”:”rumors-spread-about-a-leopard-being-seen-in-the-village-team-reached-the-spot-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-128232-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: गांव में तेंदुआ देखे जाने की फैली अफवाह, मौके पर पहुंची टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
निरीक्षण करता कर्मचारी।
फतेहाबाद। गांव ढिंगसरा में मंगलवार शाम से तेंदुआ मिलने की अफवाह फैलने से ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है। इसके बाद गांव ढिंगसरा के ग्रामीणों ने वन्य जीव प्राणी विभाग को सूचित किया गया है। टीम ने बुधवार को गांव में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि किसानों ने खेतों के पास तेंदुए के पैरों के निशान देखे हैं।
Trending Videos
कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए के देखे जाने की खबर को पहले अफवाह समझा। लेकिन गांव में अब भी दहशत फैल गई है। शाम के समय में खेतों में काम कर रहे किसान अपने-अपने घरों की ओर चले गए। गांव ढिंगसरा के ग्रामीणों रमेश, अरूण, दीपक, दीनेश, ओमप्रकाश, रोहताश, राजेश, विनोद और मलकीत आदि ने बताया कि गांव में पिछले 24 घंटे से डर का माहौल है। इससे ग्रामीण खेतों में जाने में से डर रहे हैं। इसको लेकर वन्य जीव प्राणी के कर्मचारियों ने बताया कि गांव के खेतों में जाकर सर्च अभियान चलाया है, लेकिन उन्हें कोई सबूत नहीं मिला है। यह अफवाह लग रही है। खेतों में तेंदुआ या अन्य जानवर के पैरों के निशान नहीं मिले है। ऐसे में ग्रामीणों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया है।
—————————–
सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से जंगली जानवरों के आने की अफवाह फैलाई जा रही है, लेकिन कोई भी जानवर नहीं मिला है, और न ही कोई पैरों आदि के निशान मिल रहे हैं। ऐसे में जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभाग की टीम पूरी अच्छी तरह से जांच करने में जुटी हुई है।
– रामकेश, इंस्पेक्टर, वन्य जीव प्राणी विभाग फतेहाबाद।