in

रूस जंग जीत गया तो कमजोर हो जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य गठबंधन – India TV Hindi Today World News

रूस जंग जीत गया तो कमजोर हो जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य गठबंधन – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध

ब्रसेल्स: रूस और यूक्रेन के बीज जंग जारी है और फिलहाल निकट भविष्य में इसके थमने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। जंग के बीच नाटो महासचिव मार्क रूट ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी है। रूट ने कहा कि यूक्रेन पर रूस की जीत से दुनिया के सबसे बड़े सैन्य गठबंधन की प्रतिरोधक शक्ति कमजोर हो जाएगी और इसकी विश्वसनीयता बहाल करने में खरबों डॉलर खर्च हो सकते हैं। 

‘यूक्रेन हार जाता है तो…’

रूट ने कहा, ‘‘यदि यूक्रेन हार जाता है तो नाटो की प्रतिरोधक क्षमता को दोबारा बहाल करने के लिए हमें अपने खर्च और औद्योगिक उत्पादन को बढ़ाने के मामले में इस समय की तुलना में बहुत अधिक खर्च करना होगा।’’

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध

Image Source : AP

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध

‘यूक्रेन के लिए बढ़ाना चाहिए समर्थन’

स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के अवसर पर रूट ने कहा, ‘‘यह अरबों (डॉलर) अतिरिक्त नहीं, खरबों (डॉलर) अतिरिक्त होगा।’’ रूट ने कहा कि यूक्रेन के पश्चिमी समर्थकों को रूस के पूर्ण आक्रमण के लगभग तीन साल बाद देश को दिए जा रहे अपने समर्थन को ‘‘बढ़ाना चाहिए और कम नहीं करना चाहिए।’’ 

‘युद्ध की दिशा बदलनी होगी’

नाटो महासचिव ने कहा, ‘‘हमें युद्ध की दिशा बदलनी होगी।’’ उन्होंने कहा कि पश्चिम (देश) ‘‘21वीं सदी में यह नहीं होने दे सकते कि एक देश दूसरे देश पर आक्रमण करे और उसे उपनिवेश बनाने की कोशिश करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन दिनों से आगे निकल चुके हैं।’’ 

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध

Image Source : AP

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध

नाटो ने उठाए हैं कदम

बता दें कि, नाटो रूस, बेलारूस और यूक्रेन के साथ अपने पूर्वी क्षेत्र में हजारों सैनिकों और उपकरणों की तैनाती कर रहा है, ताकि मॉस्को को संगठन के किसी भी 32 सदस्य देश के क्षेत्र में उसके युद्ध का विस्तार करने से रोका जा सके। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के लिए प्रतिकूल शर्तों पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करके युद्ध को जल्दी समाप्त करने की कोशिश कर सकते हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

इजरायली सेना ने लिया बदला, जानिए बस पर हमला करने वाले आतंकियों के साथ क्या किया

नेपाल के इस फैसले से एवरेस्ट पर चढ़ना अब नहीं रहा आसान, तस्वीरों में देखें पहाड़ का हाल

Latest World News



[ad_2]
रूस जंग जीत गया तो कमजोर हो जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य गठबंधन – India TV Hindi

मनाली विंटर कार्निवल में 19 साल के लड़के की हत्या, लोग उठा रहे थे प्रोग्राम का लुत्फ – India TV Hindi Politics & News

मनाली विंटर कार्निवल में 19 साल के लड़के की हत्या, लोग उठा रहे थे प्रोग्राम का लुत्फ – India TV Hindi Politics & News

Daily quiz | On citizenship laws Today World News

Daily quiz | On citizenship laws Today World News