[ad_1]
– कैथल रोड स्थित पिंगली मोड़ पर डंपर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। कैथल रोड स्थित पिंगली मोड़ पर एक डंपर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। रामनगर थाना पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
निसिंग निवासी मोनू ने बताया कि उसका 22 वर्षीय भाई एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करता था। वह अक्सर बस से करनाल आता था। वीरवार को वह अपने दोस्त विकास के साथ बाइक पर करनाल के लिए सुबह 8:15 बजे चला था। जब वह नौ बजे सुबह पिंगली मोड़ पर पहुंचा तो एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई और उसका दोस्त गिर गए और डंपर के टायर उनके ऊपर से गुजर गए। जिससे उसके भाई रोहित की मौत हो गई व विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका भाई अविवाहित था। उसके रिश्ते के लिए वह लड़की देख रहे थे।
[ad_2]
Karnal News: हादसे में युवक की मौत, एक जख्मी