in

Jind News: छुट्टी के बाद क्लास रूम में बंद हुआ पहली कक्षा का बच्चा haryanacircle.com

Jind News: छुट्टी के बाद क्लास रूम में बंद हुआ पहली कक्षा का बच्चा  haryanacircle.com

[ad_1]


22जेएनडी47-कमरे में दिखाई दे रहा बच्चा। स्रोत सोशल मीडिया
– फोटो : kathua news

एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना में उस समय हडकंप मच गया, जब लापरवाही के चलते छुट्टी होने के बाद पहली कक्षा का बच्चा क्लास रूम में ही रह गया। स्टाफ कमरे को ताला लगाकर चला गया। करीब दो घंटे बाद बच्चे के परिजन पहुंचे और कमरा खोल कर बच्चे को बाहर निकाला गया। इस दौरान बच्चा काफी डरा और घबराया हुआ मिला। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। इसकी वीडियो भी परिजनों ने बनाई है।

Trending Videos

आजाद नगर निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि उसका बेटा एसडी कन्या महाविद्यालय में पहली कक्षा में पढ़ता है। सोमवार को छुट्टी के बाद उसका भाई नरेश बच्चे को लेने स्कूल गया था। जब बच्चा स्कूल के गेट पर नहीं आया तो उसने स्कूल के कर्मचारियों ने बात की। स्कूल कर्मचारियों ने कहा कि बच्चे को कोई घर ले गया है। हालांकि, बच्चे को लेने के लिए उसका चाचा नरेश ही आया था। इससे वे चिंतित हुए। स्कूल कर्मचारियों ने भी यहां-वहां बच्चे को तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला।

इसके बाद वह स्वयं स्कूल स्टाफ के साथ ऊपर के कमरे गया और बच्चे को आवाज लगाई तो बच्चे ने कमरे के अंदर से जवाब दिया। नरेश ने कहा कि बच्चा बुरी तरह डरा व सहमा हुआ था। इस पर जब स्कूल प्रबंधन से बात की गई तो बताया कि गलती से बच्चा स्कूल के अंदर रह गया था। नरेश ने बताया कि इस मामले में स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी अन्य बच्चे के साथ ऐसा न हो। कार्रवाई के लिए शहर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है।

वर्जन

शिकायत पुलिस के पास आई है। दोनों पक्षों ने दो दिन का समय मांगा है। दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

-गुरमीत, जांच अधिकारी

वर्जन

चपरासी ने गलती से कमरे को ताला लगा दिया था। बच्चे के परिजन देरी से पहुंचे थे। दो घंटे कमरे के अंदर बंद रहने वाली कोई बात नहीं है।

-नीना गुप्ता, प्राचार्य, एसडी कन्या महाविद्यालय

[ad_2]

भारत में Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत आई सामने, प्री-ऑर्डर करने पर मिल रहे ये फायदे Today Tech News

भारत में Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत आई सामने, प्री-ऑर्डर करने पर मिल रहे ये फायदे Today Tech News

जयशंकर ने कहा-भारत वैध दस्तावेज के बिना रह रहे भारतीयों की वापसी को तैयार  – India TV Hindi Today World News

जयशंकर ने कहा-भारत वैध दस्तावेज के बिना रह रहे भारतीयों की वापसी को तैयार – India TV Hindi Today World News