[ad_1]
22जेएनडी04: वाहनों पर रिफलेक्टर लगाते हुए पहला कदम फाउंडेशन व नेहरू युवा केंद्र पदाधिकारी।
जींद। पहला कदम फाउंडेशन व नेहरू युवा केंद्र ने बुधवार को रानी तालाब पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सदस्यों ने रानी तालाब, एसडी स्कूल मोड़ व सफीदों रोड पर गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाए। पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता बहुत जरूरी है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान नेहरू युवा केंद्र सदस्य व पहला कदम फाउंडेशन के सदस्यों ने गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाए। सड़क सुरक्षा के बुनियादी नियम जैसे ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचें, स्टॉप साइन, लाल बत्ती जैसे यातायात संकेतों का पालन करें। सीट बेल्ट, हेलमेट पहनें, गति सीमा और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, शराब पीकर वाहन न चलाएं। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं आदि। नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी हरप्रीत ने बताया कि जीवन में हम जो भी कदम उठाते हैं, उसके लिए कुछ नियम होते हैं। इस अवसर पर सोमबीर, मोनू, प्रवीण, जगदीश, संजय मौजूद रहे।
[ad_2]