in

Realme की 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का खुलासा, केबल लगाते ही फुल चार्ज हो जाएगा फोन Today Tech News

Realme की 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का खुलासा, केबल लगाते ही फुल चार्ज हो जाएगा फोन Today Tech News

[ad_1]

चाइनीज टेक कंपनियों ने इनोवेशन के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है और खासकर फास्ट चार्जिंग स्पीड के मामले में पिछले कुछ साल में सारे रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं। अब Realme अपनी सबसे तेज 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश करने जा रही है। इसे 14 अगस्त को पेश किया जाना है लेकिन एक लीक्ड वीडियो में पहले ही इसका खुलासा हो गया है। रियलमी पहले ही 240W फास्ट चार्जिंग का फायदा अपने चुनिंदा डिवाइसेज में दे रहा है।

Tipster Steve H.McFly (@OnLeaks) ने 91Mobiles के साथ कोलैबरेशन में एक वीडियो लीक किया है, जिसमें रियलमी की लेटेस्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की झलक दिखी है। 38 सेकेंड लंबे इस वीडियो में दिख रहा है कि फोन के साथ एक केबल कनेक्टेड है और साथ में इसका चार्जिंग टाइम दिख रहा है। खास बात यह है कि वीडियो के 35 सेकेंड्स में ही फोन 0 से 17 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। साफ है कि 300W के साथ फोन पलक झपकते चार्ज हो जाएगा।

AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर ₹25 हजार तक छूट, Amazon सेल की टॉप-8 डील्स

हालांकि, वीडियो में यह नहीं साफ किया गया कि चार्ज होने वाला फोन कौन सा है और इसमें कितनी क्षमता वाली बैटरी दी गई है। बीते दिनों रियलमी के वॉइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने एक X पोस्ट के जरिए बताया कि कंपनी चार्जिंग इनोवेशन पेश करने वाली है। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए दिखाया कि केवल 41 सेकेंड में फोन की बैटरी 20 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।

899 रुपये में Amazon पर सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट स्मार्टवॉच

14 अगस्त को होगा नए टेक का लॉन्च

कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेटेस्ट इनोवेशन के तौर पर 14 अगस्त को पेश किया जाएगा। कंपनी इसका प्रिव्यू शेंजेन, चीन में 828 Fan Fest में दिखा सकती है। दावा है कि 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ केवल तीन मिनट में बैटरी जीरो से 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी और पांच मिनट के अंदर बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।

[ad_2]
Realme की 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का खुलासा, केबल लगाते ही फुल चार्ज हो जाएगा फोन

BSNL के इस 200 रुपये से कम वाले प्लान ने निजी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन, मिल रही 70 दिनों की वैलिडिटी Today Tech News

BSNL के इस 200 रुपये से कम वाले प्लान ने निजी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन, मिल रही 70 दिनों की वैलिडिटी Today Tech News

Watch: New regime in Bangladesh | Lessons for India & South Asia Today World News