in

'क्या आप मेरी फिल्म में बिकिनी…', डायरेक्टर के सवाल पर भड़क गई थी एक्ट्रेस Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. सनाया ईरानी टीवी की फेमस स्टार्स में से एक हैं. वह ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘मिले जब हम तुम’ जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. हाल ही में सनाया ईरानी ने बताया कि वह कास्टिंग काउच झेल चुकी हैं. बॉलीवुड के एक डायरेक्टर ने उन्हें फोन पर कहा कि वह एक फिल्म बना रहा है, जिसमें सनाया ईरानी को बिकिनी पहननी होगी लेकिन जब एक्ट्रेस ने पूछा कि फिल्म में उनका क्या रोल होगा तो वह बिकिनी वाले सवाल पर अटका रहा. इसके बाद सनाया ने गुस्से में फोन काट दिया था.

Hautterfly के साथ इंटरव्यू के दौरान सनाया ईरानी ने बताया, ‘बहुत साल पहले साउथ इंडस्ट्री का एक शख्स मुझसे एक फिल्म के सिलसिले में मिलना चाहता था. उस वक्त मैं फिल्में नहीं करना चाहती थी. लेकिन, वो शख्स मुझसे मिलने पर तुला हुआ था. मैं जब उससे मिलने गई, तो उसने कहा कि हमें एक फुलर (कर्वी) एक्ट्रेस चाहिए. मैंने कहा कि मैं तो फुलर नहीं हूं.’ सनाया ईरानी ने आगे कहा, ‘कई बार मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में लोग लड़कियों से इसलिए मिलते हैं ताकि पता चल पाए कि क्या वो वो बिस्तर पर जाएंगी. लड़की उनके साथ सो सकती है कि नहीं.’

सनाया ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इसके अलावा सनाया ईरानी ने बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर से जुड़ा खुलासा किया. सनाया ने बताया कि डायरेक्टर की सेक्रेटरी ने उन्हें फोन किया और म्यूजिक वीडियो में काम करने के लिए पूछा. इस पर सनाया ने कहा कि उन्हें म्यूजिक वीडियो में कोई दिलचस्पी नहीं है. फिर सेक्रेटरी बोली कि कम से कम एक बार डायरेक्टर से बात कर लीजिए, नहीं तो वह बुरा मान जाएंगे.



[ad_2]
'क्या आप मेरी फिल्म में बिकिनी…', डायरेक्टर के सवाल पर भड़क गई थी एक्ट्रेस

जम्मू-कश्मीर में अगले महीने चुनाव, खत्म हुआ इंतजार; अब बनेगी जनता की सरकार Politics & News

बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन चेतक 3201 लॉन्च:फुल चार्ज पर 136km की रेंज का दावा, ओला S1 प्रो और एथर रिज्टा Z से मुकाबला Today Tech News

बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन चेतक 3201 लॉन्च:फुल चार्ज पर 136km की रेंज का दावा, ओला S1 प्रो और एथर रिज्टा Z से मुकाबला Today Tech News