{“_id”:”67916800390a2161830b1c79″,”slug”:”ncb-raids-delhi-seizes-huge-consignment-of-cough-medicine-from-warehouse-rohtak-news-c-17-roh1020-586184-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: एनसीबी ने दिल्ली में छापा, गोदाम से खांसी की दवा की बड़ी खेप पकड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
22सीटीके14-दिल्ली के अलीपुर के गोदाम से बरामद खांसी की दवा की शीशियां। स्रोत : एनसीबी
रोहतक। प्रदेश में नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम अब रफ्तार पकड़ने लगी है। राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रोहतक यूनिट ने खांसी की दवा की बड़ी खेप पकड़ी है। खांसी की इस दवा को नशे में प्रयोग होने की आशंका है। एनसीबी टीम ने मंगलवार को दिल्ली के अलीपुर के एक गोदाम पर छापा डालकर खांसी की दवा की 25 हजार शीशियां पकड़ी हैं।
Trending Videos
राज्य एनसीबी यूनिट रोहतक के अनुसंधान अधिकारी एएसआई रोहताश को मामले की सूचना मिली थी। अलीपुर के एक गोदाम में नशा सप्लाई करने की जानकारी दी गई। सोनीपत के राई में 8 अगस्त को पकड़ी गईं खांसी की दवा की 38,400 शीशियों के मामले में फरार आरोपी बड़ी खेप सप्लाई करने के फिराक में था। एनसीबी दिल्ली के साथ संपर्क कर अलीपुर के गोदाम पर छापा डाला, जहां से 25,000 शीशियां बरामद हुईं। दवा व गोदाम का मालिक फरार है। दीपू नाम के व्यक्ति ने यह गोदाम किराये पर लिया हुआ है। रोहतक यूनिट ने केस जांच के लिए एनसीबी दिल्ली को भेज दिया है।
यहां करें नशे की शिकायत
राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। एनसीबी प्रमुख ओपी सिंह के निर्देश पर नशा बेचने वालों की धरपकड़ के लिए छापा डाला जा रहा है। नशे की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 एवं 1933 जारी किया गया है। नशे बेचने या खरीदने वालों की सूचना बेवसाइट www.ncbmanas.gov.in MANAS पोर्टल पर भी दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।
वर्जन
एनसीबी की टीम ने दिल्ली की टीम के साथ मिलकर अलीपुर में छापा डाला। यहां एक गोदाम से खांसी की दवा की 25 हजार शीशियां बरामद हुई हैं। इसके मालिक दीपू व गोदाम संचालक की तलाश जारी है।
– एसआई दिनेश कुमार, प्रवक्ता, राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक।
—————
राई में पकड़े गए थे तीन आरोपी
8 अगस्त 2024 को सोनीपत के राई में केएमपी फ्लाईओवर पर एक कंटेनर से एनसीबी ने खांसी की दवा की 38,400 शीशियां बरामद की थीं। इस संबंध में केस भी दर्ज है। नशे की खेप के साथ नशा तस्कर सुधीर, जितेंद्र व ललित की गिरफ्तारी की गई थी। इस केस की जांच जारी है। इसके अलावा पंजाब से ट्रक में छिपाकर गुजरात ले जाई रही भारी मात्रा में शराब 152डी हाईवे पर बरामद की जा चुकी है।
——————
महेंद्रगढ़ जिले के 175 गांव, 11 वार्ड हुए नशामुक्त
नारनौल। जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहें हैं। पुलिस द्वारा नशा बेचने वाले तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने 2024 में मादक पदार्थ रखने व बेचने वालों के विरुद्ध 66 अभियोग दर्ज कर 96 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नशामुक्त अभियान के तहत अब तक जिले के 175 गांव और 11 वार्ड नशामुक्त हो गए। महेंद्रगढ़ जिले में कुल 361 गांव व 59 वार्ड हैं, जिनमें ग्राम प्रहरी व सहायक प्रहरी नियुक्त हैं। प्रहरियों द्वारा गांवों, वार्डों में नशे से ग्रस्त व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित कर जिला पुलिस की तरफ से काउंसिलिंग करवाई जा रही है और जिला नागरिक अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है।
22सीटीके14-दिल्ली के अलीपुर के गोदाम से बरामद खांसी की दवा की शीशियां। स्रोत : एनसीबी
[ad_2]
Rohtak News: एनसीबी ने दिल्ली में छापा, गोदाम से खांसी की दवा की बड़ी खेप पकड़ी