in

कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, पहले राजपाल यादव और रेमो डिसूजा को आया था ऐसा मेल Latest Entertainment News

कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, पहले राजपाल यादव और रेमो डिसूजा को आया था ऐसा मेल Latest Entertainment News

[ad_1]

Kapil Sharma Gets Death Threats: राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा के बाद अब कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले राजपाल यादव, टीवी एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को भी पाकिस्तान से धमकी भरा मेल आया था. 

धमकी देने वाले ने कपिल शर्मा के साथ-साथ उनकी फैमिली, रिश्तेदार और पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में अंबोली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.

कपिल शर्मा से पहले इन सितारों को आया था धमकी भरा मेल
कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को जो धमकी भरा मेल आया था, उसमें लिखा है- ‘हम आपके हाल के एक्शन की निगरानी कर रहे हैं. हमारा मानना ​​है कि ये जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. हम आपसे इस मैसेज को बहुत गंभीरता से लेने और गोपनीयता रखने की रिक्वेस्ट करते हैं.’

‘अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है…’
मेल में आगे लिखा था- ‘ऐसा न करने पर नतीजे खतरनाक हो सकते हैं जो आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकते हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं. अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे. विष्णु.’

‘गिल्ट’ को लेकर चर्चा में कपिल शर्मा
कपिल शर्मा इन दिनों अपने हालिया रिलीज म्यूजिक वीडियो ‘गिल्ट’ को लेकर चर्चा में हैं. इस गाने को खुद कपिल शर्मा ने गाया है. 22 जनवरी को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को कुछ ही घंटों में 882 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर जिस चाकू से हुआ हमला, पुलिस को यहां मिला उसका तीसरा टुकड़ा

[ad_2]
कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, पहले राजपाल यादव और रेमो डिसूजा को आया था ऐसा मेल

भारत ने इंग्लैंड के बैजबॉल की बजाई बैंड, चक्रवर्ती के बाद अभिषेक का कहर Today Sports News

भारत ने इंग्लैंड के बैजबॉल की बजाई बैंड, चक्रवर्ती के बाद अभिषेक का कहर Today Sports News

Trump demands an apology from bishop who asked him to ‘have mercy’ on LGBTQ+ people and migrants Today World News

Trump demands an apology from bishop who asked him to ‘have mercy’ on LGBTQ+ people and migrants Today World News