[ad_1]
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने उस चाकू का तीसरा टुकड़ा ढूंढ निकाला है, आरोपी मोहम्मद शरीफुल ने इस टुकड़े को बांद्रा लेक के पास फेंक दिया था. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद चाकू के तीसरे टुकड़े को कब्जे में लिया है. घटनास्थल पर एक मोबाइल फॉरेंसिक वैन भी तैनात की गई थी. अब पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है.
बांद्रा लेक के पास से मिला चाकू का तीसरा टुकड़ा
आरोपी मोहम्मद शरीफुल ने सैफ अली खान पर हमले में इस्तेमाल चाकू का एक टुकड़ा बांद्रा लेक के पास एक ट्रेंच में फेंक दिया था. इसलिए आज पुलिस टीम आरोपी को बांद्रा तालाब इलाके में ले गई थी. पुलिस की टीम आरोपी के साथ करीब डेढ़ घंटे तक उसी स्थान पर रही और चाकू का हिस्सा ढूंढने में कामयाब रही.
कहां से बरामद हुए थे चाकू के दो हिस्से?
बता दें कि चाकू का पहला हिस्सा सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में टूटकर घुस गया था. डॉक्टर्स ने सर्जरी करके उस हिस्से को निकाला था. वहीं छानबीन के दौरान पुलिस को चाकू का दूसरा हिस्सा भी मिल गया. चाकू का दूसरा टुकड़ा पुलिस ने सैफ अली खान के घर से ही बरामद किया था.
आरोपी ने भेष बदलने के लिए कटवाए थे बाल
सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में बांद्रा पुलिस ने वर्ली कोलीवाड़ा के एक सैलून मालिक से भी पूछताछ की है. सूत्रों ने बताया कि मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल वर्ली कोलीवाड़ा में एक सैलून में बाल कटवाने गया था. आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने बाल कटवा लिए थे और अपना हुलिया भी बदल लिया था. पुलिस ने आरोपी के बाल काटने वाले व्यक्ति से पूछताछ की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सबूत जुटा रही है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को सैफ अली खान ने दिए 51 हजार, जानें मामले में आज क्या-क्या हुआ
[ad_2]
सैफ अली खान पर जिस चाकू से हुआ हमला, पुलिस को यहां मिला उसका तीसरा टुकड़ा