in

ICC टेस्ट रैंकिंग- बॉलर्स में बुमराह टॉप पर बरकरार: बैटिंग में दो भारतीय टॉप-10 में; पाकिस्तान के नोमान अली और सऊद शकील को फायदा Today Sports News

ICC टेस्ट रैंकिंग- बॉलर्स में बुमराह टॉप पर बरकरार:  बैटिंग में दो भारतीय टॉप-10 में; पाकिस्तान के नोमान अली और सऊद शकील को फायदा Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जसप्रीत बुमराह के ताजा टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में 908 रेटिंग पॉइट्स है।

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 908 पॉइंट्स के साथ ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं। बैटिंग रैंकिंग में दो भारतीय टॉप-10 में शामिल हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान को मिली जीत का फायदा नोमान अली और सऊद शकील को हुआ है। ICC ने बुधवार को अपनी ताजा रैंकिंग जारी की।

बुमराह ने BGT में 32 विकेट लिए जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में टॉप पर बरकरार है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लेने के बाद बुमराह 907 अंक तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बॉलर बने थे। अब ताजा टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में उनके पास 908 रेटिंग हैं। उनसे पीछे ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (841) दूसरे पायदान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 837 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

वहीं, पाकिस्तान के नोमान अली टॉप-10 में पहुंच गए है। नोमान ने मुल्तान टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। नोमान अली को 2 स्थानों का फायदा हुआ और वह 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस दौरान रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह 10वें स्थान पर खिसक गए।

पाकिस्तान के साजिद खान (621 रेटिंग प्वाइंट्स) के साथ 18 स्थानों की छलांग लगाकर नंबर 23 पर पहुंचे है। साजिद ने मुल्तान टेस्ट में 9 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

बैटिंग रैंकिंग में पंत को नुकसान बैटिंग रैंकिंग में पाकिस्तान सऊद शकील 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाए थे। इसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला।

स्टीव स्मिथ एक स्थान का नुकसान के साथ अब 9वें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, पंत को भी एक अंक का घाटा हुआ और वह 9वें से 10वें स्थान पर खिसक गए। पाकिस्तान के बाबर आजम को 4 स्थानों का नुकसान हुआ और वह 16वें पायदान पर है।

ऑलराउंडर्स में जडेजा पहले स्थान पर कायम ICC मेंस टेस्ट ऑलराउंडर्स की टॉप-10 स्टैंडिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ। रवींद्र जडेजा (400 रेटिंग प्वाइंट) के साथ नंबर-1 पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन (294 अंक) और बांग्लादेश के मेहदी हसन (263 अंक) के साथ तीसरे स्थान पर है।

——————————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

इगा स्वियातेक ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में:अमेरिका की नवारो को सीधे सेटों में हराया

पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने अमेरिका की एम्मा नवारो पर आसान जीत के ऑस्ट्रेलियन ओपन के विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं अमेरिका की एक अन्य टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज भी टूर्नामेंट के विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ICC टेस्ट रैंकिंग- बॉलर्स में बुमराह टॉप पर बरकरार: बैटिंग में दो भारतीय टॉप-10 में; पाकिस्तान के नोमान अली और सऊद शकील को फायदा

नीतीश की JDU का मणिपुर में समर्थन रहेगा जारी, प्रदेश अध्यक्ष ने किया ‘खेला’, मिली सजा – India TV Hindi Politics & News

नीतीश की JDU का मणिपुर में समर्थन रहेगा जारी, प्रदेश अध्यक्ष ने किया ‘खेला’, मिली सजा – India TV Hindi Politics & News

अमेरिका के 22 प्रांत बर्थ राइट सिटीजनशिप मुद्दे पर ट्रंप के खिलाफ, दायर किया मुकदमा – India TV Hindi Today World News

अमेरिका के 22 प्रांत बर्थ राइट सिटीजनशिप मुद्दे पर ट्रंप के खिलाफ, दायर किया मुकदमा – India TV Hindi Today World News