[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
निगद। भारोत्तोलन क्लस्टर प्रतियोगिता में डीएवी निगदू के छात्र सूर्य प्रताप व निशांत वर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर कस्बे व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जींद में हुई प्रतियोगिता के 17 व 19 आयु वर्ग में माता राम प्यारी डीएवी पब्लिक स्कूल निगदू के 10वीं कक्षा के छात्र निशांत वर्मा ने 54 किलो में, 12वीं के छात्र सूर्य प्रताप ने 68 किलो में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य सतीश शर्मा ने बधाई दी।
[ad_2]
Karnal News: भारोत्तोलन में सूर्य प्रताप, निशांत ने जीते स्वर्ण पदक