in

Fatehabad News: ठेकेदार द्वारा कचरा न उठाने के कारण रतिया शहर में लगे कचरे के ढेर Haryana Circle News

Fatehabad News: ठेकेदार द्वारा कचरा न उठाने के कारण रतिया शहर में लगे कचरे के ढेर  Haryana Circle News

[ad_1]


रतिया शहर में लगे हुए कचरे के ढेर 

रतिया। शहर में डोर टू डोर कचरा उठान एजेंसी के ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा कई क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से कचरा न उठाने के कारण शहर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते शहर के कई क्षेत्र में कचरे के ढेर भी लगे हैं।

Trending Videos

हालांकि ठेकेदार की डोर टू डोर में लगी गाड़ी खराब होने के बाद सामने आई। लेकिन नगरपालिका सफाई निरीक्षक ने बताया कि उक्त खराब गाड़ियों की जगह अन्य लगाई गई हैं। शहरवासियों ने उपायुक्त मनदीप कौर को सफाई व्यवस्था को सुचारु करवाने की मांग की है। शहर वासियों ने बताया कि रतिया शहर के वार्ड 9, 14, 1, 13, टोहाना रोड व शहर के कुछ अन्य क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से डोर टू डोर के कर्मचारी कचरा उठाने के लिए नहीं आ रहे हैं। जिस कारण शहर वासी काफी परेशान है।

कचरा न उठाने के कारण गलियों में कचरे के ढेर भी लग गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों को डोर टू डोर ठेकेदार के कार्यप्रणाली के बारे में कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहरवासियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा लापरवाही से कार्य करके नगर पालिका को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान भी पहुंचा जा रहा है।

#

नप द्वारा एक करोड़ रुपये सालाना अदायगी की जाती है ठेकेदार को

रतिया नगर पालिका द्वारा शहर से कचरा उठाने का टेंडर सिरसा की एक फर्म को दिया हुआ है। पूरे रतिया शहर से प्रतिदिन 22 टन कचरे का उठान ठेकेदार द्वारा किया जाता है। जिसके लिए प्रति टन ठेकेदार को 1400 रुपये के हिसाब से और लगभग 9 लाख रुपये प्रति महीना और पूरे साल में एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा का भुगतान किया जाता हैं, लेकिन फिर भी शहर की सफाई व्यवस्था बाद से बदहाल होती जा रही है।

-कार्य संतोषजनक नहीं पाया तो होगी कार्रवाई सफाई निरीक्षक

रतिया नगर पालिका के सफाई निरीक्षक ओंकार सिंह ने कहा कि डोर टू डोर ठेकेदार द्वारा शहर से कचरा न उठाने की शिकायत मिल रही है। जिसको देखते हुए ठेकेदार के कार्य की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। अगर उसका कार्य संतुष्टिजनक नहीं पाया जाता तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी।

[ad_2]

Fatehabad News: ग्राम पंचायतों की अनदेखी से सूख रहे हैं लाखों की लागत से बने अमृत सरोवर  Haryana Circle News

Fatehabad News: ग्राम पंचायतों की अनदेखी से सूख रहे हैं लाखों की लागत से बने अमृत सरोवर Haryana Circle News

Mahendragarh-Narnaul News: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत haryanacircle.com