{“_id”:”6790d24ff6b2f0437201927a”,”slug”:”haryana-transport-minister-anil-vij-met-villagers-in-narnaul-gave-strict-instructions-on-overloaded-vehicles-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: परिवहन मंत्री अनिल विज ने नारनौल में ग्रामीणों से की मुलाकात, ओवरलोड वाहनों पर सख्त निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मंत्री अनिल विज। – फोटो : ANI
जयपुर से लौटते समय हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने नारनौल में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और ओवरलोड वाहनों को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई।
Trending Videos
परिवहन मंत्री ने आरटीए विभाग को ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहन न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं, बल्कि सड़क संरचना को भी नुकसान पहुंचाते हैं। मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सड़कों पर ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में न हो। ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। विज ने उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया।
[ad_2]
Haryana: परिवहन मंत्री अनिल विज ने नारनौल में ग्रामीणों से की मुलाकात, ओवरलोड वाहनों पर सख्त निर्देश