VIDEO : दादरी में कादमा आईटीआई का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, प्राचार्य मिले गैरहाजिर Latest Haryana News

[ad_1]


बाढड़ा एसडीएम सुरेश दलाल ने बुधवार दोपहर कादमा आईटीआई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। आईटीआई में प्राचार्य समेत दो कर्मचारी नदारद मिले जबकि एसडीएम के पूछने पर विद्यार्थी अपनी कोपा ट्रेड का पूरा नाम नहीं बता सके। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला मेडिकल ऑफिसर नदारद मिली जबकि वहां सफाई व चिकित्सीय सेवाओं की व्यवस्था भी बेहतर नहीं मिली।

बता दें कि एसडीएम सुरेश दलाल दोपहर 1:20 मिनट पर कादमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और इसके बाद हाजिरी रजिस्टर की जांच की। निरीक्षण के दौरान महिला मेडिकल ऑफिसर डॉ. ईशा लांबा गैरहाजिर मिली। इतना ही नहीं हाजिरी रजिस्टर की जांच करने पर सामने आया कि उनकी कई दिनों का हाजिरी ही नहीं भरी गई थी। एसडीएम ने बताया कि इस लापरवाही पर संज्ञान लेकर उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।

एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रिकॉर्ड की जांच की जबकि साफ-सफाई और चिकित्सीय सेवाओं का भी जायजा लिया। एसडीएम ने सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए जबकि मरीजों के साथ शालीन व्यवहार रखने को कहा। इसके अलावा चिकित्सीय सेवाओं का स्तर भी सुधारने के निर्देश दिए गए।

डिलिवरी हुईं कम, गर्भवती महिलाएं रेफर कीं ज्यादा
एसडीएम ने पीएचसी का डिलिवरी रिकॉर्ड भी जांचा। इस दौरान सामने आया कि कादमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलिवरी कम हुई हैं जबकि गर्भवतियों को रेफर ज्यादा किया गया है। एसडीएम ने कहा कि ऐसा भविष्य में न हो। बेवजह रेफर करने पर गर्भवती महिला के साथ तीमारदारों को भी दिक्कतें होती हैं।

आईटीआई के शिक्षा स्तर से संतुष्ट नजर नहीं आए एसडीएम
पीएचसी के बाद एसडीएम कादमा आईटीआई पहुंचे। वहां उन्हें प्राचार्य सोमबीर सिंह और इंस्ट्रक्टर जयपाल गैरहाजिर मिले। एसडीएम कोपा यानी कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड के विद्यार्थियों के पास पहुंचे। एसडीएम ने वहां कोपा ट्रेड की फुल फोरम पूछी तो कोई विद्यार्थी जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद एसडीएम ने कहा कि संस्थान में पढ़ाई का स्तर बेहद खराब है और इसमें सुधार की जरूरत है। यहां सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं पाई गई।

सरकारी संस्थानों की कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए कार्यालयों के औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। बुधवार को कादमा पीएचसी में एमओ ईशा लांबा गैरहाजिर मिली और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। कादमा आईटीआई में इंचार्ज सोमबीर और इंस्ट्रक्टर जयपाल गैरहाजिर मिले।
सुरेश दलाल, एसडीएम, बाढड़ा

[ad_2]
VIDEO : दादरी में कादमा आईटीआई का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, प्राचार्य मिले गैरहाजिर