in

उडारियां फेम प्रियंका चौधरी ने गिराई हुस्न की बिजलियां, बैकलेस टॉप में हुईं स्पॉट Latest Entertainment News

उडारियां फेम प्रियंका चौधरी ने गिराई हुस्न की बिजलियां, बैकलेस टॉप में हुईं स्पॉट Latest Entertainment News

[ad_1]

Priyanka Choudhary Look: उडारियां फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. प्रियंका को हाल ही में स्पॉट किया गया. इस दौरान वो सिजलिंग लुक में नजर आईं. प्रियंका का ग्लैमरस लुक वायरल है. उन्हें शिमरी बैकलेस टॉप में देखा गया. इसी के साथ उन्होंने डेनिम जींस पहनी हुई थी. उन्होंने जींस पर बैग भी कैरी किया था.

प्रियंका चौधरी का लुक वायरल

उन्होंने चश्मे और मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया. हाई हील्स उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही थी. प्रियंका का ये लुक खूब चर्चा में है. वीडियो में प्रियंका को कार में बैठते हुए देखा गया. उन्होंने पैपराजी को पोज दिए और पैपराजी से बात करती दिखीं. उन्होंने बताया कि वो इंडिया से बाहर थीं और कुछ समय पहले ही इंडिया लौटी हैं.


बता दें कि प्रियंका के ग्लैमरस लुक अक्सर वायरल रहते हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सिजलिंग और बोल्ड लुक्स से भरा हुआ है. 

इस शो से मिली प्रियंका को पहचान

प्रियंका की बात करें तो उन्हें शो उडारियां से नेम-फेम मिला था. ये शो रवि दुबे और सरगुन मेहता ने प्रोड्यूस किया था. इस सीरियल में वो तेजो के रोल में थीं. शो को फैंस ने बहुत पसंद किया. इससे पहले वो गठबंधन, ये है चाहतें और सावधान इंडिया जैसे शोज में दिख चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस 16 में भी नजर आई थीं. उन्होंने 2019 में 3G Gaali Galoch Girls नाम की वेब सीरीज में भी काम किया है. इस शो में वो सिमरन के रोल में थीं.

प्रियंका को कई म्यूजिक वीडियोज में भी देखा गया है. हाल ही में उन्हें म्यूजिक वीडियोज Pray में देखा गया. इस गाने में प्रियंका के डांसिंग मूव्स को बहुत पसंद किया गया.

#

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: एजेंट की मदद से सैफ के हमलावर की हुई थी भारत में एंट्री, दिए थे इतने रुपये



[ad_2]
उडारियां फेम प्रियंका चौधरी ने गिराई हुस्न की बिजलियां, बैकलेस टॉप में हुईं स्पॉट

न्यूरोलॉजिस्ट ने शार्प मेमोरी के लिए बताया यह नैचुरल तरीका, बस इन गुड हैबिट्स को करना होगा फॉलो Health Updates

न्यूरोलॉजिस्ट ने शार्प मेमोरी के लिए बताया यह नैचुरल तरीका, बस इन गुड हैबिट्स को करना होगा फॉलो Health Updates

इगा स्वियातेक ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में:  अमेरिका की नवारो को सीधे सेटों में हराया, 23 जनवरी को कीज से होगा मुकाबला Today Sports News

इगा स्वियातेक ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में: अमेरिका की नवारो को सीधे सेटों में हराया, 23 जनवरी को कीज से होगा मुकाबला Today Sports News