in

Karnal News: कैडेटों ने की कदमताल, कॉलेजों में शुरू हुआ अभ्यास Latest Karnal News

[ad_1]

– स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्वाभ्यास के लिए आज से मैदान में पहुंचेंगी टीमें, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी होगा चयन

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में कोई एनसीसी कैडेट्स परेड से बाहर न हो जाए, इसके लिए कॉलेज स्तर पर कैडेट्स ने कदमताल शुरू कर दिया है। ताकि पूर्वाभ्यास के दौरान कोई कमी न रहे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए नौ अगस्त से पूर्वाभ्यास शुरू होगा। इसके लिए परेड के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अन्य गतिविधियों की टीमें भी मैदान में जुटेंगी।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए भी विशेष तौर पर बनी कमेटी टीमों का चयन करेगी। वहीं डंबल, लेजियम का भी अभ्यास होगा। इस बार नई पुलिस लाइन में जिला स्तरीय समारोह आयोजित होगा। यदि उस दिन बारिश हुई तो समारोह को नई अनाज मंडी में शिफ्ट किया जाएगा, प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक मास पीटी शो का आयोजन होगा, कार्यक्रम केवल देशभक्ति पर आधारित होगा।

नौ अगस्त से समारोह स्थल पर पूर्वाभ्यास शुरू होगा। 10 अगस्त को द्वितीय अभ्यास तथा 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल होगी। समारोह में विद्यार्थी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे और आठ टुकड़ी परेड में शामिल होगी। परेड में पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी की प्लाटूनें शामिल रहेंगीं।

नगराधीश शुभम सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि 15 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे पहले कर्ण पार्क के नजदीक स्थापित शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद मुख्य समारोह में पहुंचकर प्रात: 8.58 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि का भाषण और विभिन्न टुकड़ियों का मार्च मास्ट होगा।

पैक्ड बोतल में नहीं मिलेगा पेयजल

इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में किसी को भी पेयजल के रूप में पैक्ड बोतल का पानी नहीं मिलेगा। सभी को कैंपर का शीतल पेयजल दिया जाएगा। इसे लेकर उपायुक्त ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला स्तर के अलावा असंध, घरौंडा, इंद्री व नीलोखेड़ी उपमंडल में भी समारोह होगा, इसके लिए संबंधित एसडीएम सभी आवश्यक प्रबंध करवाएंगे। उपायुक्त ने समारोह को जिला अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।

सम्मान पाने के लिए कल तक भेजें नाम

समारोह के मौके पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में सम्मानित होने के लिए विभागों के अध्यक्ष सूची नगराधीश के कार्यालय में 10 अगस्त तक अपनी सिफारिश सहित दे सकते हैं। इसके लिए केवल दो दिन का समय ही शेष है। अधिकारी सिफारिश करते समय प्रशंसा पत्र वितरित किए जाने को लेकर निर्धारित मापदंडों का पालन करेंगे। समारोह के मौके पर प्रशंसा पत्र प्राप्त करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भी आवेदन कर सकते हैं।

[ad_2]
Karnal News: कैडेटों ने की कदमताल, कॉलेजों में शुरू हुआ अभ्यास

Kurukshetra News: मौसम में दिन भर रहा बदलाव रहा जारी, कभी बादल तो कभी खिली धूप Latest Kurukshetra News

Karnal News: जेवलिन थ्रो में एथलीटों ने जीते चार पदक Latest Karnal News